Apr 25, 2025

बहराइच में भीषण हादसा– राइस मिल में ड्रायर फटने से लगी आग, पांच मजदूरों की दम घुटने से मौत

 बहराइच में भीषण हादसा– राइस मिल में ड्रायर फटने से लगी आग, पांच मजदूरों की दम घुटने से मौत


बहराइच/दरगाह इलाके में स्थित राइस मिल का ड्रायर फटने से आग लग गई । हादसे में पांच मजदूरों की मौत हो गई। मृतकों में कन्नौज, बिहार और श्रावस्ती जिले के मजदूर भी शामिल हैं।दरगाह इलाके मोहल्ला गुलाम अलीपुरा स्थिति रजगढिया राइस मिल में शुक्रवार को ड्रायर फट गया, जिससे मिल में आग लग गई। घटना के बाद इसमें काम कर रहे पांच मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान कन्नौज के गडवना सौर्य निवासी गफ्फार अली (40), बबलू (28), राजनेश कुमार (35), श्रावस्ती के सिरसिया निवासी जहूर (50) व बिहार के बिहारीगंज मदेहपुरा निवासी बिट्टू शाह (30) के रूप में हुई है। तीन अन्य को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों ने उनकी हालत भी चिंताजनक बताई जा रही है। जानकारी पाकर डीएम मोनिका रानी व एसपी रामनयन सिंह भी मेडिकल कॉलेज पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना।



No comments: