Apr 25, 2025

किसान की बेटे ने लहराया परचम


 करनैलगंज/ गोण्डा - यूपी बोर्ड के हाई स्कूल की परीक्षा में ग्राम सभा गोनवा निवासी रिंकू मिश्रा के बेटे नितिन मिश्रा ने अपनी कठिन मेहनत की बदौलत स्वजनों, गुरुजनों तथा जनपद वासियों का गौरव बढ़ाया है। नितिन मिश्रा ने अपने अथक परिश्रम से 600 मे से 560 अंक हासिल कर सबको गौरवान्वित किया है। नितिन के इस कामयाबी पर क्षेत्रवासियों ने उन्हें शुभकामना देकर हौसला अफजाई किया।

 

No comments: