Aug 13, 2025

August 13, 2025

बमियारी विद्यालय के छात्र - छात्राओं ने टेबल टेनिस में बिखेरी चमक

 बमियारी विद्यालय के छात्र - छात्राओं ने टेबल टेनिस में बिखेरी चमक

फखरपुर, बहराइच। जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देशानुसार जनपदीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन चल रहा है। विद्यालय स्तर पर चयनित 14, 17 और 19 वर्ष आयु वर्ग के बालक बालिकाओं का टेबल टेनिस प्रतियोगिता बुधवार को जिला क्रीड़ा सदस्य सचिव अजय सिंह और आयोजन प्रभारी राजेश सिंह के उपस्थिति में इंदिरा स्टेडियम में सम्पन्न हुआ।विकास खण्ड फखरपुर में चयनित संविलयन विद्यालय बमियारी के बालक वर्ग में महेश 7, जुल्फिकार 8, सर्वेश 8 तथा बालिका वर्ग में स्मिता और लक्ष्मी कक्षा 8 से टीम प्रभारी अरुण कुमार अवस्थी तथा खेल शिक्षक राहुल वर्मा के नेतृत्व में प्रतिभाग करते हुए अपनी चमक बिखेर विजयी रहे, साथ ही मंडल स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयनित हुए। अगला राउंड मंडलीय प्रतियोगिता 19 और 20 अगस्त को गोण्डा में सम्पन्न होगा। छात्र - छात्राओं के सफलता पर खंड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार ने हर्ष व्यक्त किया।

August 13, 2025

जिला गन्ना अधिकारी ने पारले क्षेत्र का भ्रमण करके गन्ना फसल का किया निरीक्षण

 जिला गन्ना अधिकारी ने पारले क्षेत्र का भ्रमण करके गन्ना फसल का किया निरीक्षण

बहराइच। पारले चीनी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मिथौरा, मूसेपुर, कोहली, बदरौली, मैना, सौगहना, परसेंडी का भ्रमण जिला गन्ना अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला ने टीम के साथ बुधवार को किया। टीम द्वारा गन्ना फसल में रोग एवं कीड़ो की गहनता से जाँच की गई। 0238 प्रजाति के प्लाटों को अधिकतर देखा गया। साथ ही अन्य प्रजाति जैसे - 0118,16202, 94184,14201 के प्लाट भी देखे गए। किसी भी प्लाट में किसी प्रकार का कोई रोग एवं कीट नहीं पाया गया। फसल की बढ़वार अच्छी है। किसान गन्ना बंधाई कार्य कर रहे है। मिल एवं विभागीय फील्ड स्टाफ को जिला गन्ना अधिकारी द्वारा सभी अच्छे जो प्लॉट है उनकी बंधाई शत - प्रतिशत सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही चीनी मिल प्रतिनिधि संजीव राठी और विभागीय सभी अधिकारियों को गन्ना फसल की बराबर निगरानी करने हेतु फील्ड भ्रमण अधिक से अधिक करने की सलाह दी। उपस्थित किसानो को जिला गन्ना अधिकारी बहराइच द्वारा कहा गया की गन्ना फसल मैं किसी भी प्रकार का रोग एवं कीड़ा दिखाई दे तो तत्काल चीनी मिल स्टाफ एवं विभाग को सुचना दे। जिससे समय पर फसल का प्रबंधन किया जा सके। क्षेत्र भ्रमण के समय साथ में कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक, सचिव सहकारी गन्ना विकास समिति बहराइच, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक परसेंडी एवं नानपारा, उप मुख्य गन्ना प्रबंधक पारले और काफी संख्या में किसान मौजूद रहें।


August 13, 2025

जल शक्ति मंत्री ने जलभराव व कटान प्रभावित क्षेत्रों का किया भ्रमण

 जल शक्ति मंत्री ने जलभराव व कटान प्रभावित क्षेत्रों का किया भ्रमण


प्रभावित लोगों को वितरण किया राहत सामग्री

पूर्व में कराये गये कटानरोधी कार्यो का किया निरीक्षण

बहराइच । मा. मंत्री, जल शक्ति विभाग (सिंचाई एवं जल संसाधन, बाढ़ नियंत्रण, परती भूमि विकास, लघु सिंचाई, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग) श्री स्वतन्त्र देव सिंह ने तहसील महसी के ग्राम पंचायत सचिवालय पचदेवरी पहुंच कर जलभराव व कटान से प्रभावित लोगों के साथ संवाद करते हुए उनका कुशलक्षेम जाना। श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार व प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी बाढ़ को लेकर अत्यन्त संवेदनशील हैं। प्रदेश के बाढ़ से प्रभावित जिलों के अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि सभी एहतियाती कदम उठायें जायें तथा बाढ़ पीड़ितों की हर संभव सहायता प्रदान की जायें। पीड़ित परिवारों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। श्री सिंह ने पीड़ित परिवारों को आश्वस्त किया कि आपदा के दौरान प्रदेश सरकार, शासन व प्रशासन आपके साथ है। उन्होंने कहा कि दैवीय आपदा के दौरान राहत व बचाव के कार्यों में धन की कमी आड़े नहीं आयेगी।

जल शक्ति मंत्री श्री सिंह ने राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी लेते हुए जिला प्रशासन को निर्देश दिया कि जिन क्षेत्रों में जल स्तर कम हो गया है ऐसे ग्रामों की पर्याप्त साफ-सफाई कराकर वहां पर फागिंग के साथ-साथ एण्टीलार्वा का छिड़काव करा दिया जाय। प्रभावित क्षेत्रों में मानव व पशुओं के चिकित्सा के लिए माकूल बन्दोबस्त किये जायें। बाढ़ के उपरान्त किसी भी क्षेत्र में संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए सभी एहतियाती उपाय करें। प्रभावित क्षेत्रों में  बुखार, डायरिया आदि बीमारियों की दवाओं की किट का वितरण सुनिश्चित कराया जाये तथा स्वास्थ्य विभाग की टीमों के माध्यम से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं क्षेत्र की जनता को उपलब्ध करायी जायें। श्री सिंह ने कहा कि जल भराव के कारण प्रभावित क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त हुए सम्पर्क मार्गों का दुरूस्तीकरण करा दिया जाये ताकि आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो।पचदेवरी के भ्रमण के दौरान जलशक्ति मंत्री ने पूर्व में कराये गये कटानरोधी कार्यों का निरीक्षण करते हुए ग्रामवासियों से फीड बैक प्राप्त किया। ग्रामवासियों ने बताया कि वर्ष 2023 में कराये गये कटानरोधी कार्यों के कारण यहां पर कटान रूक गया है। ग्रामवासियों ने मांग की कि सुरक्षा की दृष्टि से नदी की डाउन व अप स्ट्रीम में अतिरिक्त कटानरोधी कार्य करा दिये जायें। श्री सिंह ने ग्रामवासियों द्वारा सुझाये गये स्थान का अवलोकन करते हुए आश्वस्त किया कि सुरक्षा के दृष्टिगत आवश्यकतानुसार कार्य कराये जायेंगे। जलशक्ति मंत्री श्री सिंह ने कहा कि आपके लोकप्रिय विधायक सुरेश्वर सिंह के प्रयासों के परिणामस्वरूप क्षेत्र में हुए कटानरोधी कार्यों के कारण यह क्षेत्र सुरक्षित हो गया है।जल शक्ति मंत्री श्री सिंह ने ग्राम पंचायत सचिवालय पचदेवरी में एम.एल.सी. डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी, विधायक महसी सुरेश्वर सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश पाण्डेय, जिला अधिकारी अक्षय त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह व अन्य के साथ बाढ़ व कटान प्रभावित परिवारों को खाद्यान्न किट का वितरण भी किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमित कुमार, उप जिलाधिकारी महसी रामदयाल, कैसरगंज अखिलेश सिंह, नानपारा लालधर यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी कैसरगंज रवि खोखर, नोडल सरजू नहर दिनेश कुमार, अधि. अभि.सरयू ड्रेनेज खण्ड जे.पी. वर्मा, तहसीलदार महसी विकास कुमार व अन्य अधिकारी, क्षेत्र पंचायत प्रमुख प्रतिनिधि रमाकर पाण्डेय सहित राम निवास जायसवाल, संजय त्रिवेदी, विधाकर बाजपेयी, शैलेन्द्र सिंह, राम कुमार बाजपेयी, राधेश्याम मिश्रा व प्रदीप सैनी सहित अन्य क्षेत्रीय गणमान्य एवं संभ्रान्तजन तथा बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।

August 13, 2025

किसान परेशान झेल रहा खाद की किल्लत सचिव रात अंधियारे में काट रहे मलाई

 रात के अंधियारे होल सेलरों को ओवर रेट पर मुहैय्या कराई जाती है खाद... 

कैसरगंज/बहराइच ,करीम बेहड़ सहकारी संघन्न समिति पर किसानों की लम्बी कतारें सचिव पहुंचे 11:00 बजे समिति पर मौजूद किसानों ने मीडियाकर्मी से बताया कि हम लोग आज सुबह से ही मौजूद हैं सचिव के मनमानी का खमियाजा समिति पर मौजूद किसानों को झेलना पड़ रहा है। किसानों ने यह भी कहा कि यहां पर ऐसे भी किसान उपस्थित है जो हफ्तों से चक्कर लगा रहे और उनके आधार कार्ड जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों के कई दिनों पूर्व ही जमा कराया जा चुका है फिर भी उन्हें आज खाद उपलब्ध नहीं हो सकी है मौजूद किसानों ने रेट को लेकर कहां कि 280 रुपए प्रति बोरी लिया जा रहा है। उपरोक्त मामले के सम्बन्ध में खबर करने आए पत्रकार ने कृषि अधिकारी कैसरगंज से दूरभाष नम्बर पर सम्पर्क कर किसानों की लगी लम्बी कतारें व समिति के समय से ना खोले जाने जैसी समस्या से उन्हें अवगत करते हुए समिति पर पहुंचने अपील की।जिस पर उन्होंने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए तुरंत मौके पहुंचनें को कहा कुछ समय पश्चात देर से पहुंचे सचिव से खबर में वर्जन देने के अनुरोध को सचिव ने इंकार कर दिया हालांकि उपरोक्त मामले के सम्बन्ध में क़ृषि अधिकारी मौके पर ना पहुंचकर उन्होंने पत्रकार से टेलिफोनिक वार्ता कर आर.ओ. कोऑपरेटिव व ए.बी. कोऑपरेटिव को तहसील स्तर के अधिकारी बताकर उनके सम्पर्क नम्बर उपलब्ध कराते हुए उनसे वार्ता कर संवाद स्थापित का अनुरोध किया है।

August 13, 2025

ब्लाकों में निकाली गयी तिरंगा यात्रा व घरों पर लगाया गया तिरंगा

 ब्लाकों में निकाली गयी तिरंगा यात्रा व घरों पर लगाया गया तिरंगा

बहराइच । प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत करते हुए स्वतन्त्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव उजागर करने के उद्देश्य से जनपद में 15 अगस्त तक मनाये जा रहे हर घर तिरंगा अभियान अन्तर्गत विकास खण्ड पयागपुर में जिला विकास अधिकारी राज कुमार, खण्ड विकास अधिकारी दीपेन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में विकास खण्ड मुख्यालय के शहीद स्मारक से भव्य तिरंगा रैली निकाली गयी। इसी प्रकार जिले के अन्य विकास खण्डों में भी तिरंगा रैली निकाली गयी तथा ग्राम पंचायतों में आम जनमानस के घरों पर झण्डा भी लगाया गया।

August 13, 2025

जनपद गोंडा में 4000 मीट्रिक टन यूरिया की उपलब्धता




गोण्डा  -  आगामी पांच दिनों के भीतर जनपद गोंडा को 4000 मीट्रिक टन यूरिया प्राप्त होने की सूचना जिला कृषि अधिकारी की ओर से सभी किसान भाइयों को दी गई है। यह यूरिया यारा फर्टिलाइजर्स, एच0 क्यू0 आर0 एल0 एवं आई0 पी0 एल0 कंपनी से उपलब्ध कराई जायेगी। जिले के सभी सहकारी एवं निजी उर्वरक विक्रय केंद्रों पर इसका समान रूप से आवंटन कर किसानों को वितरित किया जाएगा।
जिला कृषि अधिकारी ने किसानों से अपील की है कि वे अपनी आवश्यकता के अनुसार ही यूरिया खरीदें और इसके लिए अपने नजदीकी विक्रय केंद्र पर खतौनी और आधार कार्ड लेकर जाएं। उन्होंने चेतावनी दी कि धान व गन्ना जैसी फसलों में यूरिया का अत्यधिक प्रयोग करने से बाद में कीट व रोग फैलने की संभावना बढ़ जाती है।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जनपद में यूरिया की कोई कमी नहीं है, इसलिए किसान किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। यदि किसी किसान को उर्वरक से संबंधित कोई समस्या होती है, तो वे जिला कृषि अधिकारी कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 05262-796594 या मोबाइल नंबर 7839882235 पर संपर्क कर सकते हैं।
जिला कृषि अधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने किसानों को संतुलित उर्वरक उपयोग की सलाह देते हुए कहा कि इससे फसल उत्पादन में वृद्धि के साथ-साथ मिट्टी की सेहत भी बनी रहती है।
August 13, 2025

संग्राम सिंह बनकर मो. सफ़र रिजवी ने युवती का शारीरिक शोषण, ऐंठे 5 लाख

लखनऊ - वाराणसी शादी का झांसा देकर युवक ने धर्मांतरण का प्रयास किया, मुस्लिम युवक ने संग्राम सिंह बनकर युवती का शारीरिक शोषण किया। मेट्रोमोनियल एप से वाराणसी की युवती से संपर्क बनाया शादी के लिए युवती से 5 लाख रुपए लेने का भी आरोप है, पैसे लेने का बाद धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा। पीड़िता की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने फर्रुखाबाद से मो. शफर रिजवी को दबोच लिया।
पूरा मामला वाराणसी के सारनाथ थानाक्षेत्र से जुड़ा हुआ है।
August 13, 2025

स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा दौड़ का आयोजन






गोण्डा - स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले में भव्य तिरंगा दौड़ का आयोजन किया जाएगा। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं क्षेत्रीय खेल कार्यालय देवीपाटन मण्डल, गोण्डा के तत्वावधान तथा जिलाधिकारी गोण्डा के निर्देशन में यह प्रतियोगिता आयोजित होगी। यह आयोजन गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी देशभक्ति और खेल भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है।

       तिरंगा दौड़ प्रातः 9:30 बजे अम्बेडकर चौराहा से प्रारम्भ होकर ग्राम मोकलपुर तक संपन्न होगी। प्रतियोगिता में बालक वर्ग के लिए 5 किलोमीटर तथा बालिका वर्ग के लिए 3 किलोमीटर की दूरी निर्धारित की गई है। प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी अपने नाम की प्रविष्टि निःशुल्क करवा सकते हैं। पंजीकरण दौड़ शुरू होने से एक घंटे पूर्व अम्बेडकर चौराहा पर किया जाएगा। इच्छुक प्रतिभागी समय से पहुंचकर पंजीकरण कराएं ताकि वे प्रतियोगिता में शामिल हो सकें।
अधिक जानकारी के लिए प्रतिभागी क्षेत्रीय खेल कार्यालय, जवाहर लाल नेहरू स्पोर्ट्स स्टेडियम, गोण्डा से संपर्क कर सकते हैं। आयोजन समिति ने जिले के सभी खिलाड़ियों और युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर स्वतंत्रता दिवस के इस विशेष अवसर को यादगार बनाने की अपील की है।
August 13, 2025

पूर्व विधायक इरफान सोलंकी से जुड़ी खबर

लखनऊ/प्रयागराज - पूर्व सपा विधायक इरफान सोलंकी से जुड़ी खबर सामने आई है, इलाहाबाद हाईकोर्ट में जमानत अर्जी पर आज सुनवाई होगी।
गैंगस्टर मामले में जमानत अर्जी पर आज सुनवाई होनी है, मामले में जाजमऊ थाने में 2022 में मुकदमा दर्ज हुआ था।
August 13, 2025

दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक से टकराई बस, 4 की मौत कई गंभीर

लखनऊ - जौनपुर में दर्दनाक हादसा हो गया, जहां ट्रक से जौनपुर डिपो की बस टकरा गईऔर भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों दर्दनाक मौत से कोहराम मच गया।
वहीं भीषण हादसे में 20 से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। मिल रही जानकारी के मुताबिक बस जौनपुर से शाहगंज जा रही थी तभी खेतासराय थाना क्षेत्र अन्तर्गत गुरैनी के पास ट्रक और बस में भयंकर टक्कर हो गई जिससे मौके पर चीख पुकार मच गई।
 हादसे की जानकारी मिलते ही सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और राहत बचाव कार्य शुरू किया गया। सभी घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल भेजवाया गया। 

August 13, 2025

फतेहपुर की घटना पर भड़क उठा सिया वक्फ बोर्ड

लखनऊ - फतेहपुर की घटना पर उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड भड़क उठा, बोर्ड द्वारा मकबरे को नुकसान पहुंचाने की निंदा की गई। पुलिस और जिला प्रशासन की भी निंदा की गई। बोर्ड ने इसे सरकार को बदनाम करने की  साजिश बताते हुए घटना की जांच और कार्रवाई करने की मांग उठाई है।
August 13, 2025

गोण्डा में जमीन का बड़ा फर्जीवाड़ा, ईओडब्ल्यू की तीम ने आरोपी को दबोचा

गोण्डा - जिले में बड़े पैमाने पर हुए जमीन फर्जीवाड़े का मामले ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया है, मामले में सरजू प्रसाद को ईओडब्ल्यू ने लखनऊ से दबोच लिया है। बताया जा रहा है कि 50 से अधिक मामलों की जांच की चल रही है, पूरे मामले की जांच EOW लखनऊ की टीम द्वारा की जा रही है। टीम ने मृतक व्यक्ति के जमीन हड़पने वाले आरोपी पकड़ लिया है।
आरोप है कि फर्जी अभिलेखों के आधार पर आरोपी ने मृतक की जमीन हड़पी थी। गोण्डा सदर उप निबंधन कार्यालय में तैनात अधिकारी व कर्मचारी की मिलीभगत से यह कारनामा हुआ था।

August 13, 2025

गोंडा से ग्लोबल तक: मां वाराही न्यूज़, सच की अडिग आवाज़”






जहाँ अन्याय हो, वहाँ सत्य को प्रचंड करना है,
जहाँ हक़ दबा हो, वहाँ स्वर बुलंद करना है….



पत्रकारिता — लोकतंत्र की सशक्त आवाज़

गोण्डा - पत्रकारिता समाज का दर्पण है, जो सच को सामने लाने का कार्य करती है। यह जनता और शासन के बीच एक मज़बूत सेतु है, जो सूचनाओं का सही और निष्पक्ष प्रसारण करती है। जिम्मेदार पत्रकारिता न केवल घटनाओं की रिपोर्ट करती है, बल्कि अन्याय, भ्रष्टाचार और सामाजिक बुराइयों को उजागर कर सुधार की राह दिखाती है। सच्चे पत्रकार साहस, ईमानदारी और निष्पक्षता को अपना धर्म मानते हैं। लोकतंत्र में पत्रकारिता की भूमिका प्रहरी की है, जो जनहित की रक्षा करती है। यह पेशा केवल शब्दों का नहीं, बल्कि विश्वास, जिम्मेदारी और जनसेवा की मिसाल है।

वर्तमान समय में पत्रकारिता की तरफ़ ध्यान आकर्षित करने से ज्ञात होता है कि पत्रकारिता का अस्तित्व किसी भी देश समाज के लिए उतना ही मायने रखता है जितना कि किसी जीव के लिए ऑक्सीजन। जिस प्रकार वायु के प्रदूषित हो जाने से ऑक्सीजन की मात्रा प्रभावित होने लगती है और स्वस्थ पर्यावरण की संकल्पना हमसे दूर जाती हुई प्रतीत होती है ठीक उसी प्रकार किसी देश समाज में पत्रकारिता का स्वास्थ्य भी प्रभावित होता है।

पत्रकारिता सच की आवाज़ को मुखर करने वाली जुबान है, 
पत्रकारिता गरीबों, असहायों, कमजोर वर्गों के हितों का सम्मान है,
देश के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के अधिकारों को दिलाना होगा,
लड़नी होगी सच की लड़ाई और झूठ से मुकर जाना है....

पत्रकारिता की इस दुनिया में अपनी ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा के बलबूते तथा देश के चौथे स्तंभ को मजबूती प्रदान करने हेतु पूर्ण तत्परता के साथ समाज सेवा हेतु प्रेरित होकर तथा पत्रकारिता और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया(सोशल मीडिया) की प्रासंगिकता से प्रेरित व प्रभावित होकर उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के कर्नलगंज क्षेत्र के अंतर्गत कचनापुर गांव निवासी श्री सुभाष सिंह ने समाज के गरीबों, वंचितों,शोषितों व असहायों  की आवाज बनने के लिए देश के 73 वें स्वतंत्रता दिवस की पावन बेला पर 'मां वाराही' से आशीर्वाद प्राप्त कर  'मां वाराही न्यूज़ चैनल' की स्थापना की जिसकी इस साल‌ यह छठवीं वर्षगांठ, 78 वें स्वतंत्रता दिवस पर मनाई जा रही है।
इस न्यूज़ चैनल का मुख्य उद्देश्य कार्य सरकार द्वारा देश के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को मुख्यधारा में लाने हेतु चलाई जा रही जन- कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करना तथा लोगों को जागरूक कर उन्हें उनका हक दिलाने के लिए आवाज उठाना व उनकी बातों को शासन प्रशासन तक पहुंचाना है। गरीबों, वंचितों, शोषित व असहायों व समाज के अंतिम कतार में खड़े व्यक्ति को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करना व उनकी पीड़ा को जिम्मेदार अधिकारियों तक पहुंचाना इस चैनल का मुख्य कार्य व उद्देश्य है। समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सामाजिक लोगों को सम्मानित कर अपने साथ-साथ अन्य लोगों को भी जन कल्याणकारी कार्य करने के लिए प्रेरित करना भी इसका मुख्य कार्य है।


 छः साल का सफर 65 से भी ज़्यादा देशों में असर 

65 से ज्यादा देशों में पढ़ी जा रही "मां वाराही न्यूज"


मां वाराही न्यूज़ चैनल की लोकप्रियता का प्रमाण यह है कि वर्तमान समय में भारत सहित अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, नेपाल, रूस, सिंगापुर, कनाडा, ओमान सहित करीब 60-65 से अधिक देशों में इसकी खबरें पढ़ी जा रही हैं तथा "मां वाराही न्यूज़" द्वारा ईमानदारी एवं कर्मठता के साथ कार्य करते हुए विगत छः वर्षों के सफ़र में अपनी सच्ची ख़बरों की बदौलत बहत्तर लाख वें स्थान से चलकर गूगल साइट पर साढ़े तीन लाख वां  स्थान हासिल‌ कर लिया है।

इस प्रकार की कर्मठता और संघर्षीलता के साथ सामाजिक कार्य के लिए श्री सुभाष सिंह जी को बहुत-बहुत धन्यवाद और पत्रकारिता  के क्षेत्र में उन्नति के लिए हार्दिक मंगलकामनाएं।


"अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति की आवाज़ को ऊठाने लिए,
बड़े शिद्दत से बढ़े हैं क़दम,
ख़बर को ख़बर की तरह दिखाने के लिए....”




"अभयअजनबी" की कलम से

Aug 12, 2025

August 12, 2025

मेडिकल कॉलेज बहराइच में राष्ट्रीय रैगिंग विरोधी दिवस का आयोजन, छात्रों ने नुक्कड़ नाटक से फैलाई जागरूकता


 मेडिकल कॉलेज बहराइच में राष्ट्रीय रैगिंग विरोधी दिवस का आयोजन, छात्रों ने नुक्कड़ नाटक से फैलाई जागरूकता

बहराइच,: मेडिकल कॉलेज बहराइच में आज राष्ट्रीय रैगिंग विरोधी दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में रैगिंग के प्रति जागरूकता फैलाना और एक सुरक्षित शैक्षणिक वातावरण को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम में एमबीबीएस छात्रों द्वारा पोस्टर प्रदर्शन, नुक्कड़ नाटक और अन्य जागरूकता गतिविधियां आयोजित की गईं, जिन्होंने रैगिंग के दुष्परिणामों पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. संजय खत्री ने की, जबकि उप-प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. मलिक सहित सभी फैकल्टी सदस्य, सीनियर रेजिडेंट (एसआर), जूनियर रेजिडेंट (जेआर) और एमबीबीएस छात्र उपस्थित रहे। छात्रों ने अपने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से रैगिंग की समस्या को जीवंत रूप से चित्रित किया, जिसमें नए छात्रों पर पड़ने वाले मनोवैज्ञानिक प्रभाव और इसके कानूनी परिणामों को दर्शाया गया। पोस्टर प्रदर्शनी में छात्रों ने रैगिंग मुक्त परिसर की थीम पर आकर्षक चित्र और संदेश तैयार किए, जो दर्शकों द्वारा सराहे गए।प्राचार्य डॉ. संजय खत्री* ने अपने बयान में कहा, “रैगिंग न केवल एक अपराध है, बल्कि यह छात्रों के बीच विश्वास और सद्भाव को नष्ट करती है। हमारा कॉलेज रैगिंग के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाता है और सभी छात्रों को एक सुरक्षित एवं सहयोगपूर्ण वातावरण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। ऐसे आयोजन छात्रों को जागरूक बनाते हैं और एक स्वस्थ शैक्षणिक संस्कृति का निर्माण करते हैं।”उप-प्राचार्य डॉ. मलिक,, ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए छात्रों की सराहना की और कहा कि इस तरह की गतिविधियां न केवल जागरूकता फैलाती हैं, बल्कि छात्रों में नेतृत्व गुणों का विकास भी करती हैं। कार्यक्रम का समापन शपथ ग्रहण के साथ हुआ, जिसमें सभी उपस्थित सदस्यों ने रैगिंग मुक्त परिसर बनाने का संकल्प लिया।यह आयोजन मेडिकल कॉलेज बहराइच की ओर से रैगिंग के खिलाफ निरंतर प्रयासों का हिस्सा है, जो छात्रों के बीच सकारात्मक बदलाव लाने में सफल रहा।

August 12, 2025

साधन सहकारी समिति पर खाद उपलब्धता पर खाली हाथ लौट रहे किसान

 साधन सहकारी समिति पर खाद उपलब्धता पर खाली हाथ लौट रहे किसान 

पूर्व में महंगे रेट पर बेची गई है खाद, फुटकर रुपए का बनाया बहाना 

कैसरगंज/ बहराइच ,फखरपुर थाना अंतर्गत नकौड़ा सहकारी समिति पर किसानों के लिए खाद बकौल सचिव सात अगस्त से ही मौजूद होते हुए भी आज पांचवें दिन ओवर रेटिंग एवं किसानों को भारी किल्लत और असुविधाओं से गुजरना पड़ रहा है।उपरोक्त मामले के सम्बन्ध में किसानों की माने तो उनसे उनके आधार कार्ड जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज कई दिनों पूर्व ही सचिव द्वारा जमा करवा लिया,जिसे सचिव ने स्वीकार भी किया है और उन्होंने रेट के मामले में पूर्व में 270 रू प्रति बोरी बेचे जाने की पुष्टी भी मोबाइल वार्ता में की है। किसानों के मुताबिक उन्हें खाद के लिए पिछले कई दिनों से  सहकारी समिति के चक्कर लगाना पड़ रहा है।यहां भीड़ में कई महिलाओं के गिरकर चोटिल भी होने की जानकारी दी गई है।उपरोक्त मामले के सम्बन्ध में सचिव ने कहा कि हमें जिले से 300 बोरी खाद प्राप्त हुई थी जिसे पुलिस की मौजूदगी में वितरित किया जाएगा। जबकि ओवर रेटिंग के उन्होंने नकारा भी है और पूर्व बिक्री में कुछ लोगों से फुटकर रुपए न होने पर स्वीकारा भी है। हालांकि सचिव द्वारा दिए गए बयान के मुताबिक आज खाद का वितरण किया जाएगा।

August 12, 2025

हर घर तिरंगा अभियान में गजाधपुर में निकाली गयी भव्य तिरंगा यात्रा

 हर घर तिरंगा अभियान में गजाधपुर में निकाली गयी भव्य  तिरंगा यात्रा

 गजाधरपुर- बहराइच देश के प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत करते हुए,देश के महान नायकों व स्वतन्त्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव उजागर करने के उद्देश्य से फखरपुर थानाक्षेत्र के गजाधरपुर में 15 अगस्त तक आयोजित किये जा रहे हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत गजाधरपुर मंडल में तिरंगा यात्रा आयोजित की गई,तिरंगा  यात्रा की शुरुआत  तुलापुरवा के शिव मंदिर से शुरू होकर गजाधपुर स्थिति शिव मनकामेश्वर मंदिर तक आयोजित की गई, यात्रा की अगवानी विधानसभा संयोजक गौरव वर्मा,भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज पांडे, महामंत्री चंद्र प्रकाश सिंह,भाजयुमों मंडल अध्यक्ष हृदय राम गुप्ता मंडल महामंत्री मूलचंद्र उपाध्याय,शिवाकांत शुक्ला,संघ कार्यवाह अंबिका वर्मा बीजेपी युवा प्रभारी चंदन गौड़ आरजू शर्मा ने की , यात्रा में  तमाम वरिष्ठ व युवा भाजपा नेता व स्कूली बच्चे मौजूद रहे।फखरपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश राय  उप निरीक्षक राजनरायन त्रिपाठी, मुख्य आरक्षी व आरक्षी शामिल रहे।।

August 12, 2025

सुरक्षा बल के साथ डीएम व एसपी ने रूपईडीहा में किया रूट मार्च

 सुरक्षा बल के साथ डीएम व एसपी ने रूपईडीहा में किया रूट मार्च  

बहराइच । आसन्न त्यौहारों के अवसर पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह ने भारत-नेपाल सीमा स्थित रूपईडीहा क्षेत्र का भ्रमण किया। सर्वप्रथम डीएम व एसपी ने थाना रूपईडीहा पहुंचकर थाने पर मौजूद संभ्रान्तजन व मीडिया प्रतिनिधियों से परिचयात्मक भेंट कर क्षेत्रीय गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। डीएम व एसपी ने सभी सम्बन्धित से अपील की कि आसन्न त्यौहारों के अवसर पर साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने में जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करें। इसके उपरान्त डीएम व एसपी ने सुरक्षा बल के साथ भारत-नेपाल सीमा स्थित प्रवेश द्वार तक रूटमार्च किया। डीएम व एसपी ने एसएसबी चेकपोस्ट के निकट स्वास्थ्य विभाग द्वारा फाइलेरिया उन्मूलन हेतु सामूहिक दवा सेवन के लिए लगाये स्टाल का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिया कि अपने समक्ष की लोगों को दवा खिलायें। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी नानपारा लालधर यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रद्युम्न सिंह, एसएसबी के डिप्टी कमाण्डेन्ट दिलीप यादव, थानाध्यक्ष रमेश सिंह रावत सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

                      

August 12, 2025

प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर जुटे काग्रेस जन, प्रोजेक्टर पर देखी SIR की हकीकत

गोण्डा - उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर SIR मुद्दे पर पूरे सबूतों के साथ LOP राहुल गांधी जी के खुलासे को जिला कांग्रेस कार्यालय गोंडा के हाल में प्रोजेक्टर के माध्यम से जिला अध्यक्ष राम प्रताप सिंह के नेतृत्व में जिले के पदाधिकारियों और कांग्रेस जनों ने देखा और पूरे विवरण के साथ जानकारी प्राप्त की तथा प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर जिलाध्यक्ष ने वोट चोरी से लेकर यूरिया संकट, विद्यालय विलय, बिजली कटौती,कानून व्यवस्था को लेकर विस्तृत जानकारी दी ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्र पूर्व प्राचार्य बृजेश द्विवेदी, मीडिया प्रभारी शिव कुमार दूबे , पूर्व प्रत्यासी रमा कश्यप पूर्व एआईसीसी सदस्य हनुमान प्रसाद कार्यालय प्रभारी अरविंद शुक्ला, राजेश सिंह विधि विभाग के अध्यक्ष सुभाष पाण्डेय,पूर्व अल्पसंख्यक अध्यक्ष सगीर खान,जैनुल आब्दीन खान, महबूब खान एडवोकेट, अफजल खान, सैयद खान, वाजिद अली, सैय्यद खान शहजादे मेवाती, हरिराम वर्मा, जमील खान सहित तमाम कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
August 12, 2025

कजरीतीज जिलाभिषेक आयोजन से पहले सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने के दिये निर्देश-डीएम


गोण्डा - आगामी कजरीतीज एवं कांवड़ जलाभिषेक पर्व के दृष्टिगत नगर में स्थित ऐतिहासिक बाबा दुःखहरण नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ तथा धार्मिक गतिविधियों को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित कराने हेतु जिलाधिकारी गोंडा श्रीमती प्रियंका निरंजन तथा मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन द्वारा मंदिर परिसर एवं उसके आस-पास के क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मंदिर परिसर में साफ-सफाई, पेयजल, विद्युत आपूर्ति, सुरक्षा व्यवस्था एवं मेडिकल, बैरिकेटिंग सुविधाएं समय से सुनिश्चित कर ली जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि जलाभिषेक हेतु आने वाले श्रद्धालुओं के लिए समुचित मार्गदर्शन, ट्रैफिक व्यवस्था और बैरिकेटिंग की प्रभावी व्यवस्था होनी चाहिए, जिससे किसी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न न हो।

मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन ने मंदिर के आसपास की सफाई व्यवस्था की विशेष समीक्षा की तथा नगर पालिका और स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि मंदिर परिसर एवं प्रमुख मार्गों पर नियमित साफ-सफाई की जाए और कहीं भी गंदगी न रहे। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की एक टीम 24 घंटे तैनात रहे।

निरीक्षण के दौरान पुलिस विभाग को भी निर्देशित किया गया कि सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ हो और महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु महिला पुलिस बल की तैनाती की जाए। साथ ही CCTV कैमरों की निगरानी से संपूर्ण क्षेत्र पर नजर रखी जाए।

जिलाधिकारी ने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे प्रशासन द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें और पर्व को शांतिपूर्ण एवं श्रद्धापूर्वक मनाएं। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन की ओर से हर आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, नगर मजिस्ट्रेट पंकज वर्मा, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका विशाल कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकार सिटी आनंद कुमार राय, जिला आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव, नगर पालिका, स्वास्थ्य, विद्युत, पुलिस एवं मंदिर के पुजारी व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
August 12, 2025

आमने सामने भिड़ी बस व ट्रक, दोनों चालक घायल, वाहन के उड़े परखच्चे

बहराइच - जिले के मोतीपुर थानाक्षेत्र अन्तर्गत लखीमपुर हाईवे पर ट्रक और प्राइवेट बस में आमने-सामने हुई टक्कर से हड़कंप मच गया, दुर्घटना में दोनों वाहनों के  परखच्चे उड़ गए। टक्कर के बाद हाइवे पर जाम लगने से अफरा तफरी मच गई। प्रशासन द्वारा दो JCB मंगाई गई जिससे सड़क से वाहन हटाए गए और यातायात सुचारू रूप से चलने लगा। दुर्घटना में दोनों वाहनों के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज हेतु अस्पताल भेजवाया गया।

August 12, 2025

सांड के सामने आने से नीचे गिर गया बाइक सवार सिपाही, भेजा गया अस्पताल

लखनऊ - कन्नौज में सांड के सामने आने से बाइक सवार सिपाही नीचे गिर गया, और बाइक सवार सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया। गुजर रही SOG ने सिपाही को  अस्पताल भेजवाया, प्राथमिक उपचार के बाद घायल प्रदीप को जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना सदर के बोर्डिंग ग्राउंड के पास की बताई जा रही है।

August 12, 2025

मिर्जापुर की पूर्व डीएम प्रियंका निरंजन का कारनामा

लखनऊ - मिर्जापुर की पूर्व जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व खनन अधिकारी का कारनामा सामने आया है, जहां बगैर विज्ञापन के आधी कीमत पर खनन पट्टे दिए जाने का आरोप लगा है। मामले में शैलेंद्र पटेल ग्रुप का अब मिर्जापुर में बहुत बड़ा खेल सामने आया है।
 बताया जा रहा है कि प्रियंका निरंजन के डीएम रहते मिर्जापुर में भारी गड़बड़ी हुई,खनन माफियाओं को कम दर पर खनन पट्टे बांटे जाने का आरोप है। फिलहाल मामला प्रकाश में आने पर कमिश्नर ने पट्टा निरस्त कर दिया है। बताया जा रहा है कि खनन रॉयल्टी दर 200-220 रुपए/घनमीटर निर्धारित थी जिसे घटाकर 110 रुपए प्रति घनमीटर कर दिया गया था।केवल 2-5 रुपए की मामूली वृद्धि पर पट्टे आवंटित किए गए,यूपी सरकार को करोड़ों रुपए का राजस्व का चूना लगा।
आरोप है कि शैलेंद्र पटेल का रिश्तेदार जितेंद्र पटेल यहां खनन अधिकारी है। पहले यहां 16 लाख घनमीटर MM11 का दुरुपयोग हुआ,अब एक सिंडिकेट को करोड़ों रुपए का फायदा पहुंचाया गया।
August 12, 2025

सिपाही ने पत्नी की कर दी हत्या, 10दिन पूर्व हुई थी लव मैरिज

लखनऊ - बस्ती के कोतवाली थाना के जेल गेट चौकी  क्षेत्र में सिपाही ने अपनी पत्नी को मार डाला,पत्नी की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि 10 दिन पहले ही दोनों ने लव मैरिज की थी। शादी के बाद से ही आए दिन झगड़ा होता रहता था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने आरोपी सिपाही गामा निषाद को किया गिरफ्तार कर लिया।

Aug 11, 2025

August 11, 2025

विकास कार्यों में लापरवाही पर सीडीओ सख्त, खराब प्रदर्शन वाले विभागों को कारण बताओ नोटिस



गोण्डा - जनपद स्तर पर संचालित विभिन्न विभागीय योजनाओं की समीक्षा में मई, जून एवं जुलाई, 2025 की प्रगति अत्यंत निराशाजनक पाई गई है। विशेष रूप से जिला पंचायत राज, नेडा, बेसिक शिक्षा विभाग, पर्यटन, जल निगम (जल जीवन मिशन - ग्रामीण), सी0एम0आई0एस0 पोर्टल, विद्युत एवं नियोजन विभाग जैसे महत्वपूर्ण विभागों द्वारा अपेक्षित कार्य नहीं किए गए हैं।

इन विभागों की लचर प्रगति के चलते मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर जनपद की रैंकिंग में निरंतर गिरावट दर्ज की गई है, जो प्रशासनिक स्तर पर गंभीर चिंता का विषय है।

मुख्य विकास अधिकारी ने समीक्षा बैठक के दौरान नाराज़गी व्यक्त करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि बार-बार निर्देश देने के बावजूद यदि विभागीय अधिकारी कार्यों में अपेक्षित सुधार नहीं कर पा रहे हैं, तो उनके विरुद्ध विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी।

मुख्य विकास अधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सभी विभाग अपने लंबित कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करें तथा योजनाओं की प्रगति में तेजी लाएं, ताकि जनपद की रैंकिंग को बेहतर किया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही कदापि सहन नहीं की जाएगी।
August 11, 2025

हिन्दू बताकर लड़की से की शादी, पोल खुलने पर शुरू हुई कार्रवाई भेजा गया जेल



बर्धमान रेलवे स्टेशन से दबोचा गया धर्म परिवर्तन कराने का आरोपी आजम हसन 

गोण्डा - अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा पश्चिम मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर आनन्द कुमार राय के नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत उत्तर प्रदेश विधि विरूद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधि0 2021 से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त आजम हसन शेख उर्फ विनीत सिंह उर्फ बिल्टू पुत्र अकबर अली निवासी बरूईपुर साउथ 24 काजीपारा मस्जिद थाना बरूईपुर जनपद कलकत्ता पश्चिम बंगाल को बर्धमान रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म से गिरफ्तार कर लिया गया। बीते एक अगस्त को थाना कोतवाली नगर क्षेत्र की रहने वाली एक महिला द्वारा थाना कोतवाली नगर में लिखित तहरीर दी गयी थी कि विपक्षी आजम हसन शेख उर्फ विनीत सिंह उर्फ बिल्टू पुत्र अकबर अली द्वारा उसके साथ हिन्दू होने का झांसा देकर शादी की गई, तथा धर्म परिवर्तन करने से मना करने पर जातिसूचक शब्दो का प्रयोग करते हुए मारापीटा व जानमाल की धमकी देकर जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया । वादिनी की तहरीर पर थाना को0 नगर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ था। जिसकी विवेचना उप निरीक्षक उदित कुमार वर्मा द्वारा की जा रही थी। विवेचना के दौरान दोषी पाए गए आरोपी अभियुक्त आजम हसन शेख उर्फ विनीत सिंह उर्फ बिल्टू पुत्र अकबर अली को थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा टेक्निकल एवं मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर बर्धमान रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही कर न्यायालय रवाना किया जा रहा है। गिरफ्तार कर्ता टीम में उप निरीक्षक उदित कुमार वर्मा, उप निरीक्षक अविनाश सिंह,कांस्टेबल प्रभाकर यादव,अमित तोमर,
 पीयूष गोस्वामी तथा महिला कांस्टेबल सोनाली सिंह शामिल रहीं।
August 11, 2025

हिन्दू बताकर लड़की से की शादी, कलकत्ता ले जाकर उत्पीड़न, भेजा गया जेल



बर्धमान रेलवे स्टेशन से दबोचा गया धर्म परिवर्तन कराने का आरोपी आजम हसन 

गोण्डा - अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा पश्चिम मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर आनन्द कुमार राय के नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत उत्तर प्रदेश विधि विरूद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधि0 2021 से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त आजम हसन शेख उर्फ विनीत सिंह उर्फ बिल्टू पुत्र अकबर अली निवासी बरूईपुर साउथ 24 काजीपारा मस्जिद थाना बरूईपुर जनपद कलकत्ता पश्चिम बंगाल को बर्धमान रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म से गिरफ्तार कर लिया गया। बीते एक अगस्त को थाना कोतवाली नगर क्षेत्र की रहने वाली एक महिला द्वारा थाना कोतवाली नगर में लिखित तहरीर दी गयी थी कि विपक्षी आजम हसन शेख उर्फ विनीत सिंह उर्फ बिल्टू पुत्र अकबर अली द्वारा उसके साथ हिन्दू होने का झांसा देकर शादी की गई, तथा धर्म परिवर्तन करने से मना करने पर जातिसूचक शब्दो का प्रयोग करते हुए मारापीटा व जानमाल की धमकी देकर जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया । वादिनी की तहरीर पर थाना को0 नगर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ था। जिसकी विवेचना उप निरीक्षक उदित कुमार वर्मा द्वारा की जा रही थी। विवेचना के दौरान दोषी पाए गए आरोपी अभियुक्त आजम हसन शेख उर्फ विनीत सिंह उर्फ बिल्टू पुत्र अकबर अली को थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा टेक्निकल एवं मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर बर्धमान रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही कर न्यायालय रवाना किया जा रहा है। गिरफ्तार कर्ता टीम में उप निरीक्षक उदित कुमार वर्मा, उप निरीक्षक अविनाश सिंह,कांस्टेबल प्रभाकर यादव,अमित तोमर,
 पीयूष गोस्वामी तथा महिला कांस्टेबल सोनाली सिंह शामिल रहीं।
August 11, 2025

डीएम ने दवा सेवन कर फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की शुरुआत की


28 अगस्त तक ब्लॉकों में घर-घर खिलाई जाएगी फाइलेरिया से बचाव की दवा, 28 लाख से अधिक आबादी होगी सुरक्षित



गोण्डा - जनपद के गांधी इंटर कॉलेज रेलवे कालोनी बड़गांव गोण्डा में सोमवार को जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने सामूहिक दवा सेवन (एमडीए) अभियान का शुभारंभ किया। 
इस अवसर पर उन्होंने स्वयं दवा का सेवन करते हुए सभी नागरिकों से अपील की कि जब आशा कार्यकर्ता दवा लेकर आएं तो वे भी दवा लें और अपने परिवार को भी प्रेरित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि यह दवा फाइलेरिया मरीजों के इलाज के लिए नहीं, बल्कि स्वस्थ लोगों को इस लाइलाज बीमारी से बचाने के लिए घर-घर खिलाई जाएगी।
जिलाधिकारी ने फाइलेरिया की गंभीरता बताते हुए कहा कि यह मच्छरों के माध्यम से फैलती है और इसके लक्षण 10 से 15 वर्ष बाद प्रकट होते हैं। जिले में अब तक 2,169 मरीज हैं, जिनमें 2,015 हाथीपांव (हाथ-पैर या महिलाओं के स्तन में सूजन) और 154 हाइड्रोसिल के मामले शामिल हैं। हाइड्रोसिल का ऑपरेशन संभव है, लेकिन हाथीपांव का कोई इलाज नहीं है। इसलिए दो वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को बचाव की दवा दी जा रही है।

 *ब्लाकों में चलेगा अभियान*

सीएमओ डॉ. रश्मि वर्मा ने बताया कि मनकापुर, रूपईडीह, तरबगंज और वजीरगंज ब्लॉक में संक्रमण नियंत्रण में है, इसलिए अभियान वहां नहीं चलेगा। बाकी 12 ब्लॉकों में 2,305 प्रशिक्षित टीमें माइक्रोप्लान के अनुसार 28.81 लाख से अधिक लोगों को घर-घर जाकर दवा खिलाएँगी।

*खाली पेट नहीं दी जाएगी दवा*
सीएमओ ने बताया दवा खाली पेट नहीं दी जाएगी और दवा सेवन के बाद लाभार्थी की उंगली पर निशान लगाया जाएगा। गर्भवती, गंभीर बीमार और दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों को दवा नहीं खिलाई जाएगी। अभियान की निगरानी के लिए 385 पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं।

सुरक्षित हैं दवाएं

डॉ. वर्मा ने बताया कि दवाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं। कुछ लोगों को हल्का बुखार, सिरदर्द या शरीर दर्द हो सकता है, जो पहले से मौजूद फाइलेरिया कृमियों के नष्ट होने की प्रतिक्रिया है। यह एक सकारात्मक संकेत है कि व्यक्ति बीमारी से सुरक्षित हो रहा है। विशेष परिस्थितियों में चिकित्सकीय सहायता के लिए रेपिड रिस्पॉन्स टीम उपलब्ध है।
वीबीडी नोडल अधिकारी डॉ. सीके वर्मा ने कहा कि दवा सेवन से कोई वंचित न रहे इसके लिए माइक्रो प्लानिंग कर हर घर तक पहुंचने की रणनीति बनाई गई है। आशा कार्यकर्ताओं को सर्वे, हाउस मार्किंग, दवा सेवन और डेटा फीडिंग का प्रशिक्षण दिया गया है। 
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अन्य विभागों के साथ समन्वय स्थापित किया गया है। गांवों, स्कूलों और राशन दुकानों पर बैनर, पोस्टर और पम्पलेट के माध्यम से जागरूकता बढ़ाई जा रही है। साथ ही, सीएचओ के नेतृत्व में गठित पीएसपी सदस्य झिझक वाले परिवारों से संवाद कर टीम का सहयोग कर रहे हैं ताकि दवा सेवन में कोई बाधा न आए।
August 11, 2025

मंदिर की दीवार ढही, बाल बाल बचे बच्चे

लखनऊ - बारिश के चलते मंदिर की दीवार गिर गई,
फिलहाल बड़ा हादसा होने से टल गया। इस दौरान बच्चों ने भागकर अपनी जान बचाई ।
रकाबगंज के खजुआ इलाके में मंदिर की दीवार ढह गई। सूचना पर स्थानीय पार्षद सहित तमाम लोग मौके पर पहुंच गए । दीवार गिरने से रास्ता बंद हो गया, मामले की जानकारी नगर निगम को दी गई।
August 11, 2025

अखिलेश यादव हिरासत में, सड़कों पर सपाई

दिल्ली - E C कार्यालय जाने के लिए निकले विपक्षी सांसदों को गिरफ्तार कर लिया गया, कुछ देर बाद संसद मार्ग थाने से सभी विपक्षी सांसद बाहर निकले।
 दिल्ली पुलिस ने विपक्षी सांसदों को छोड़ दिया,
दिल्ली में अखिलेश यादव सहित विपक्षी सांसद EC ऑफिस जाने के लिए मार्च कर रहे थे तभी मार्च के दौरान पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। अखिलेश यादव की गिरफ्तारी से नाराज सपाई सड़क पर आ गए और प्रदर्शन करने लगे।
August 11, 2025

बाढ़ निरीक्षण करने पहुंचे विधायक अफसरों पर भड़के

लखनऊ - बस्ती बाढ़ का निरीक्षण करने पहुंचे महादेवा विधायक अफसरों पर भड़क गए, विधायक दूधराम ने अधिकारियों को खरी खोटी सुनाई, इस दौरान अधिकारियों को फटकारने का वीडियो भी वायरल हो गया। कटान रोकने के लिए 33 करोड़ से निर्माण कार्य किया जाना था, उन्होंने कहा कि अधूरे कार्य की वजह से कटान का खतरा बढ़ गया है। पूरा मामला कुदरहा के मईपुर का बताया जा रहा है।
August 11, 2025

दिल्ली की सड़कों पर विपक्ष का हल्ला बोल

दिल्ली - दिल्ली की सड़को पर SIR को लेकर बवाल चल रहा है, सरकार के विरोध में अखिलेश - राहुल का पूरे विपक्ष के साथ हल्ला बोल कार्यक्रम चल रहा है। विपक्ष चुनाव आयोग के खिलाफ हल्ला बोल कार्यक्रम में जुटा हुआ है।
August 11, 2025

खुद को गोली मारने से पहले पति ने बनाया वीडियो, पत्नी पर गंभीर आरोप

लखनऊ - चंदौली के सदर कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत केशवपुर में पत्नी से परेशान पति ने खुद को गोली मार कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया, इससे पहले वीडियो भी बनाया। आत्महत्या करने से पूर्व बनाए गए वीडियो में मृतक ने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए,बोला पत्नी की वजह से बेटियां मुझे मार रहीं हैं। पति ने पत्नी पर बाहरी आदमी बुलाकर घर पर रखने का आरोप लगाया। 45 वर्षीय मृतक मनोज दो बेटियों का पिता था। 

Aug 10, 2025

August 10, 2025

स्वामी प्रसाद को जूता मारने वाले को मिलेगा 21लाख का इनाम -आशीष तिवारी

लखनऊ - रायबरेली में स्वामी प्रसाद मौर्य को थप्पड़ मारने वाले युवक को उपहार दिया गया। सलोन क्षेत्र निवासी आशीष तिवारी ने 11 लाख रुपये का चेक दिया और वीडियो जारी कर कहा कि सनातन धर्म का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। आशीष तिवारी ने विवादित बयान देते हुए कहा कि स्वामी को जूता मारने वाले को 21 लाख मिलेगा।

August 10, 2025

धर्मांतरण मामले में आरोपी दबोचा गया

लखनऊ - कुशीनगर के कसया थानाक्षेत्र अन्तर्गत बरवा बाजार क्षेत्र में लड़की के धर्मांतरण मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि गैर संप्रदाय के युवक ने प्रेमजाल में फंसाकर नाबालिग लड़की को बहलाकर फुसलाकर भगाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं बल्कि लड़की का नाम बदलकर रेहाना खातून करने का आरोप लगाया गया है। 
August 10, 2025

आगामी त्यौहार जन्माष्ठमी व चेहल्लुम को लेकर पीस कमेटी बैठक आयोजित

 आगामी त्यौहार जन्माष्ठमी व चेहल्लुम को लेकर पीस कमेटी बैठक आयोजित

 फखरपुर  बहराइच -फखरपुर थाना अध्यक्ष मिथिलेश कुमार राय की अध्यक्षता में आगामी त्यौहारों को लेकर पीस कमेटी मीटिंग का आयोजन किया गया इस मौके पर थाना अध्यक्ष ने आए हुए सभी ग्राम प्रधानों व संभ्रांत व्यक्तियों को संबोधित करते हुए बताया कि आगामी चेहल्लुम व श्रीकृष्ण जन्माष्टमी त्योहार में किसी भी तरह की कोई नई परंपरा के तहत ऐसा कोई कार्य नहीं किया जाएगा जिससे कि आमजन मानस को किसी प्रकार की कोई दिक्कत पैदा हो सभी लोग आपसी सौहार्द के साथ त्योहार मनाए और एक दूसरे का सहयोग करें नियमों का उल्लंघन करने वालों को किसी भी सूरत में बक्सा नहीं जाएगा इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि फखरपुर मुन्ना सिंह भाजपा मंडल अध्यक्ष अभिषेक शुक्ला व श्याम जी त्रिपाठी,सीताराम पांडे ने आए हुए सभी गणमान्य लोगों को संबोधित कर आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की एस आई दिनेश सिंह सर्वर मौलाना चांद बाबू रफीक अंसारी रमन कुमार मिश्रा समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

August 10, 2025

115 राजनीतिक दल अब नहीं रहेंगे पंजीकृत राजनीतिक दल


गोण्डा  -  उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी ने बताया कि 9 अगस्त  2025 के अपने आदेश द्वारा भारत निर्वाचन आयोग ने वर्ष 2019 से लगातार 6 वर्षों तक विधानसभा एवं लोकसभा का कोई भी चुनाव न लड़ने वाले और उत्तर प्रदेश में स्थित अपने पंजीकृत  पते पर वजूद न रखने वाले 115 राजनीतिक दलों को भारत निर्वाचन आयोग ने पंजीकृत राजनीतिक दलों की सूची से बाहर कर दिया है।  सूची से बाहर निकल गए 115 राजनीतिक दल लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 29 बी एवं धारा 29 सी के साथ पठित आयकर अधिनियम 1961 के सुसंगत प्राविधानों एवं चुनाव चिन्ह (आरक्षण एवं आवंटन) आदेश 1968 के अंतर्गत राजनीतिक दलों को मिलने वाले किसी भी लाभ को प्राप्त करने के हकदार नहीं रहेंगे। राजनीतिक दलों को सूची से बाहर करने के भारत निर्वाचन आयोग के आदेश से  क्षुब्ध कोई भी पक्ष आदेश की तिथि से 30 दिनों के भीतर आयोग को अपील कर सकता है।
August 10, 2025

निर्विरोध महामंत्री निर्वाचित हुए राम कृपाल यादव तथा अध्यक्ष पवन कुमार

 निर्विरोध महामंत्री निर्वाचित हुए राम कृपाल यादव तथा अध्यक्ष पवन कुमार

जरवल रोड़ बहराइच -ठा.भगवती सिंह किसान इंटर कॉलेज जरवल रोड़ में शिक्षक अभिभावक संघ का चुनाव पूर्व से निर्धारित समय पर कराए जाने की प्रक्रिया शुरू हुई। चुनाव की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधक के देखरेख में हुआ संचालन प्रधानाचार्य ने किया। चुनाव प्रक्रिया शुरू होते ही उपस्थित लोगों ने पवन कुमार सिंह को निर्विरोध अध्यक्ष तथा राम कृपाल यादव को महामंत्री पद पर सर्वसम्मति से निर्वाचित कर लिया गया।इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश प्रकाश अवस्थी, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता राजेन्द्र प्रसाद,वृजेश पाल,राम लल्ला,वरिष्ठ अध्यापक अवध बिहारी, संजय यादव,शत्रोहन यादव,रमेश गौतम,विश्राम यादव,राम राज वर्मा,राकेश वर्मा जवाहर लाल यादव सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

August 10, 2025

सेना प्रमुख का आया बयान

दिल्ली - सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी का बयान आया है उन्होंने सतर्क करते हुए कहा है कि अगला युद्ध कभी भी हो सकता है। हमें अगले युद्ध की तैयारी करनी होगी, ‘इस युद्ध में हमें ग्रे जोन से लड़ना होगा’।
 हमें हर क्षेत्र में तैयार और सतर्क रहना जरूरी है।
August 10, 2025

बाढ़ प्रभावित क्षेत्र ऐलीपरसौली व ब्यौंदामाझा पहुंचे जल शक्ति मंत्री बाढ़ के संबंध में ग्रामीणों से ली जानकारी

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों मे मंत्री जल शक्ति स्वतंत्र देव सिंह विधायक तरबगंज व डीएम द्वारा राहत सामग्री का किया गया वितरण




बाढ़ से प्रभावित ग्रामीणों से मंत्री जल शक्ति स्वतंत्र देव सिंह,विधायक तरबगंज तथा जिलाधिकारी ने मुलाकात कर हर संभव मदद करने का दिया आश्वासन


गोण्डा - जनपद गोंडा के तहसील तरबगंज अंतर्गत बाढ़ प्रभावित क्षेत्र ग्राम ऐलीपरसौली एवं ब्यौंदा माझा में आज उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने दौरा कर बाढ़ पीड़ित ग्रामीणों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। इस दौरान उनके साथ तरबगंज के विधायक प्रेम नारायण पांडेय एवं जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन भी उपस्थित रहीं।

 स्वतंत्र देव सिंह ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि राहत एवं बचाव कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए तथा प्रभावित परिवारों को त्वरित सहायता पहुंचाई जाए। उन्होंने कहा कि सरकार बाढ़ प्रभावितों के साथ खड़ी है और हर संभव मदद प्रदान की जा रही है।
ग्राम ऐलीपरसौली एवं ब्यौंदा माझा में बाढ़ के कारण कई परिवार प्रभावित हुए हैं। इन गांवों में पहुंचकर माननीय मंत्री, विधायक तथा जिलाधिकारी ने बाढ़ पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री किट वितरित की। प्रत्येक राहत किट में आवश्यक खाद्य सामग्री, दवाइयाँ, पीने का साफ पानी, साबुन, सैनिटरी नैपकिन, टॉर्च, मोमबत्ती इत्यादि शामिल थे।
मंत्री ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जलस्तर पर लगातार नजर रखी जा रही है तथा प्रशासन द्वारा नाव, मेडिकल टीमें, राशन एवं पेयजल आपूर्ति के लिए आवश्यक प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में राज्य सरकार प्रत्येक बाढ़ प्रभावित व्यक्ति तक राहत पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन द्वारा किए जा रहे राहत कार्यों की सराहना की। जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने बताया कि राहत शिविर स्थापित कर प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया जा रहा है तथा सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
यह दौरा बाढ़ पीड़ितों में विश्वास और सुरक्षा की भावना स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुआ। प्रशासन पूरी तत्परता से स्थिति पर नियंत्रण रखने हेतु कार्यरत है।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल, मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रश्मि वर्मा, अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय, उपजिलाधिकारी तरबगंज विश्वामित्र, जिला आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
August 10, 2025

उद्योग विभाग अन्तर्गत संचालित योजनाओं की डीएम ने की समीक्षा

 उद्योग विभाग अन्तर्गत संचालित योजनाओं की डीएम ने की समीक्षा 

बहराइच । मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना एवं एम.ओ.यू. तथा उद्योग विभाग अन्तर्गत संचालित अन्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा हेतु विगत दिवस कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान अन्तर्गत ऋण पत्रावलियों को अनारक्षित, पिछड़ा, एससी व एसटी वार, व्यवसाय व धनराशिवार महिला तथा पुरूष अभ्यर्थियों की अलग-अलग सूची उपलब्ध करा दी जाय। डीएम द्वारा ऋण पत्रावलियों के निरस्त होने के कारणों की समीक्षा करते हुए जिला समन्वयकों को निर्देश दिया कि लम्बित पत्रावलियों को यथा-शीघ्र निस्तारित करना सुनिश्चित करें।डीएम श्री त्रिपाठी ने उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिया कि अधिक संख्या में लम्बित ऋण पत्रावलियों से सम्बन्धित बैंक शाखाओं की सूची उपलब्ध कराएं। डीएम ने कहा कि वह स्वयं बैंक शाखा का विज़िट करेंगे। डीएम ने उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान अन्तर्गत लाभान्वित कुछ इकाईयों का उन्हें भ्रमण कराया जाय तथा योजना अन्तर्गत ऋण प्राप्त करने वाले युवक-युवतियों की सफलता की कहानी भी तैयार की जाय। उपायुक्त उद्योग को मुख्यमंत्री सूक्ष्म उद्यमी दुघर्टना बीमा योजना के प्रचार-प्रसार तथा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के ट्रेनिंग पार्टनर के साथ बैठक कराते हुए प्रशिक्षण प्राप्त युवक/युवतियों को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के सन्दर्भ में ऋण हेतु योजना की जानकारी देते हुए अधिक से अधिक संख्या में ऋण आवेदन करवाने हेतु निर्देशित किया गया।एम.ओ.यू. की समीक्षा के दौरान डीएम ने उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिया कि ऐसे 31 इन्वेस्टर्स जिनकी इकाई चालू नहीं हुई है उनकी लिस्ट तैयार की जाय। डीएम ने कहा कि इन्वेस्टर्स के स्तर से लम्बित, जनपद स्तरीय एन.ओ.सी अप्रूवल के कारण तथा शासन स्तर से लम्बित अथवा अन्य कारण से लम्बित इकाईयों की अलग-अलग सूची तैयार की जाय। डीएम ने 05-05 इन्वेस्टर्स की उनके साथ बैठक कराने तथा लैण्ड बैंक हेतु उप जिलाधिकारीयों को पत्र भिजवाये जाने का भी निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि एक एसडीएम को उद्यमी मित्र के साथ नामित किया जाए ताकि शेष इकाई जो अभी चालू होना शेष हैं उनके सम्बन्ध में अग्रिम कार्यवाही की जा सके।डीएम श्री त्रिपाठी ने निर्देश दिया कि उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिया कि विभिन्न बैंकों से वितरित बड़े लोन की जानकारी एकत्रित करें तथा तदनुसार उनका भी एम.ओ.यू. कराया जाय। उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिया गया कि पूर्व से स्थापित परम्परागत उद्योग की लिस्ट तैयार कर उद्यमियों की बैठक करायें तथा पूर्व से चिन्हित लैण्ड बैंक की डिटेल उपलब्ध करा दें ताकि इण्डस्ट्रियल एस्टेट हेतु अग्रेत्तर कार्यवाही सुनिश्चि की जा सके। डीएम ने उपायुक्त को निर्देश दिया कि प्लेज़ पार्क योजना हेतु जनपद में बड़े उद्यमी तथा औद्योगिक संगठनों को चिन्हित कर उनके साथ बैठक आयोजित कराये। बैठक का संचालन उपायुक्त उद्योग केशव राम इस अवसर पर लीड बैंक प्रबन्धक जितेन्द्र कुमार मसन्द, भारतीय स्टेट बैंक, इण्डियन बैंक व यूपी ग्रामीण बैंक के जिला समन्वयक, उद्यमी मित्र सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।  

                          

August 10, 2025

मंदिर में आग लगने से 9श्रद्धालु झुलसे

लखनऊ - वाराणसी के कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत आत्मविश्वेश्वर मंदिर में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया,आरती के दौरान आग लगने से  भगदड़ मच गई। मिल रही जानकारी के मुताबिक 9 श्रद्धालु आग में झुलस गए जिसमें छः लोग घायल बताये जा रहे हैं। मंदिर का श्रृंगार मरनाथ मंदिर के रूप किया गया था, रूई से मंदिर में झांकी बनाई गई थी,आरती के दौरान रुई से बनी झांकी में आग लग जाने से हड़कंप मच गया। आगझ से झुलसे लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया ।  सूचना पर पहुंची फ़ायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया ।

Aug 9, 2025

August 09, 2025

डीजीपी का कड़ा निर्देश,जन्माष्टमी पर पुलिस नहीं वसूल सकती चंदा

लखनऊ - पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने सभी थानों को कड़े निर्देश दिये हैं, डीजीपी ने जन्माष्टमी के अवसर पर सभी थानों को निर्देश दिया है कि त्योहार को सादगी व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाए, लेकिन किसी भी प्रकार का किसी से चंदा नहीं लिया जायेगा । पुलिस कर्मियों को भी परेशानी न किया जाए,पुलिस कर्मियों के वेतन से जबरन कटौती नहीं होगी। इतना ही नहीं बल्कि डीजीपी ने सख्त निर्देश दिया है कि मंच पर किसी प्रकार का अश्लील नृत्य नहीं होगा।

August 09, 2025

ट्रांसजेंडर बहनों के स्नेह भरे पवित्र रक्षा सूत्र में आयुक्त बंधे हुए नजर आए



रक्षाबंधन का त्योहार मनाने के लिए ट्रांसजेंडर आयुक्त कार्यालय पहुंचे


गोण्डा - रक्षाबंधन पर्व पर आयुक्त कार्यालय पहुंचकर बड़ी संख्या में ट्रांसजेंडरों (Transgenders) ने देवीपाटन मंडल के आयुक्त श्री शशि भूषण लाल सुशील जी को राखी बांधी और उनके सुखद-समृद्ध जीवन के लिए दुआएं दी। बता दें कि देवीपाटन मण्डल में शायद पहली बार ऐसा हुआ है कि ट्रांसजेंडर समाझ के लोगों ने आयुक्त कार्यालय पहुंचकर आयुक्त को राखी बांधकर पर्व को खास ढंग से मनाया है। आयुक्त ने सभी ट्रांसजेंडर को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आज आप सबका स्नेह और मंगलकामनाएं पाकर मैं अभिभूत हूं। हम लोग आपकी सुरक्षा, सम्मान और समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध है। इस मौके पर सभी ट्रांसजेंडर काफी प्रसन्न दिखाई दिये उन्होंने सभी अतिथि गणों को राखी बांधकर दुआएं दी व मिठाई खिलाई। इस मौके पर इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी गोंडा, अपर आयुक्त, अपर पुलिस अधीक्षक व अन्य अतिथिगण उपस्थित रहे।
August 09, 2025

जेल में भाइयों को रक्षा बांधने पहुंची बहनें

प्रतापगढ़ - जेल में बंद भाइयों को बहनों ने राखी बांधी और उनका हाल चाल जाना। रक्षा बंधन के मौके पर जेल के बाहर बहनों की लगी लंबी लाइन लग गई।
इस दौरान जेल में रक्षाबंधन को लेकर विशेष तैयारी भी की गई थी, इस मौके पर जेल अधीक्षक ने जेल में राखी और मिठाई की व्यवस्था करवा थी।
August 09, 2025

तीन बच्चों के साथ मां ने नहर में लगाई छलांग, चारों की मौत



बांदा - महिला ने 3 बच्चों के साथ नहर में छलांग दिया 
नहर में छलांग लगाने से चारों लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पति से आपसी विवाद के बाद पत्नी ने बच्चों के साथ नदी में छलांग लगा दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों शवों को नहर से बाहर निकलवाया और शव को सील कर विधिक कार्रवाई शुरू की। घटना नरैनी कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत रिसौरा गांव की है।
August 09, 2025

कांवड़ियों से भरी को दूसरी बस ने मारा टक्कर

लखनऊ - प्रतापगढ़ में कांवड़ियों से भरी बस को दूसरी बस ने टक्कर मार दिया टक्कर मारने के बाद दोनों पक्षों में हाथापाई, और गाली गलौज की नौबत आ गई। पुलिस चौकी के सामने काफी देर तक हंगामा चलता रहा, मामले की भंगवा चौकी की पुलिस कर रही है।
August 09, 2025

पुलिस ने 3 शातिर चोरो को किया गया गिरफ्तार,7 अदद बैट्री व चोरी की एक अदद अपाची मोटरसाइकिल बरामद



 गोण्डा - अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना नवाबगंज पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-255/2025, धारा 303(2) बीएनएस से सम्बन्धित प्रकाश में आये अभियुक्तगण-01. राजेश उर्फ रिक्की पुत्र राम सुरेश निवासी ग्राम बढ़ईपुरवा कल्यानपुर थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा, 02. राजकुमार पुत्र किशुनदेव निवासी ग्राम राम स्वरूपपुरवा कल्यानपुर थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा, 03. राम बाबू पुत्र तुलसीराम निवासी ग्राम बनरही थाना मनकापुर जनपद गोण्डा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे/निशानदेही से चोरी की 07 अदद बैट्री व 01 अदद चोरी की मोटरसाईकिल बरामद किया गया। मामले में वादी अजय गुप्ता पुत्र स्व0 राम फेर गुप्ता निवासी ग्राम मंगुरा बाजार थाना उमरीबेगमगंज गोण्डा द्वारा थाना नवाबगंज में लिखित तहरीर दी गयी कि कटरा शिवदयालगंज में किराये के मकान में रहता हूं, तथा दि0 13.07.2025 रात्रि अज्ञात चोरो द्वारा घर के बाहर खड़ी मेरी बैट्री रिक्शा को चोरी कर लिया है। तहरीर के आधार पर थाना नवाबगंज में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ। दिनांक 08.08.2025 को वाहन चेकिंग/रात्रि गस्त के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा अभियुक्तगण 01. राजेश उर्फ रिक्की पुत्र राम सुरेश निवासी ग्राम बढ़ईपुरवा कल्यानपुर थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा 02. राजकुमार पुत्र किशुनदेव निवासी ग्राम राम स्वरूपपुरवा कल्यानपुर थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा को किशुदासपुर मोड़ पुलिया के पास से गिरफ्तार कर कब्जे से 01 अदद चोरी की बैट्री व चोरी की आपाचे मोटरसाईकिल बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि बरामद अपाची मोटरसाइकिल को उन्होंने 15 दिन पूर्व जनपद बस्ती से चोरी किया तथा बरामद बैटरी को 8 दिन पूर्व कटरा कस्बे में ई-रिक्शा से चोरी कर कबाड़ी राम बाबू को बेचने जा रहे थे। पूर्व में भी कई वाहनों से बैटरियां चोरी कर राम बाबू को बेच चुके हैं। लगभग 20-25 दिन पूर्व कनकपुर से ई-रिक्शा की 4 बैटरियां चोरी कर ₹3500 में बेची थीं, निशानदेही पर कबाड़ी की दुकान से 06 चोरी की बैटरियां बरामद हुईं। कबाड़ी संचालक राम बाबू को भी चोरी के माल की खरीद-फरोख्त में संलिप्त पाए जाने पर गिरफ्तार थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-282/2025 धारा 317(2), 317(4) बीएनएस अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय रवाना किया गया।
August 09, 2025

स्ट्रीट डॉग से युवक ने किया अमानवीय कृत्य, अरेस्ट

लखनऊ - मानवता को शर्मसार करने वाला वीडियो सामने आया है, युवक ने स्ट्रीट डॉग से अमानवीय कृत्य किया। मामले में पुलिस आरोपी सोनू विश्वकर्मा को  गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। घटना गोमतीनगर के पत्रकारपुरम क्षेत्र की बताई जा रही है।
August 09, 2025

सवारियों से भरी बस खंती में पलटी, 69यात्री थे सवार, मची चीख - पुकार

लखनऊ - बरेली के हाफिजगंज थानाक्षेत्र अन्तर्गत सिथरा के पास बड़ी दुर्घटना हो गई, सवारी लेकर जा रही रोडवेज बस खंती में गिर गई। बताया जा रहा है कि दुर्घटना के वक्त बस में 69 यात्री सवार थे । बस के खाई में गिरते ही चीख पुकार मच गई, हल्ला, गोहर सुनकर  शीशा तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला गया।
August 09, 2025

बीच सड़क पर गोली मारकर युवक की हत्या, पुलिस मौके पर

लखनऊ - मेरठ में युवक की बीच सड़क पर सरेआम हत्या से सनसनी फैल गई, 2 बदमाशों ने गोली मारकर युवक की हत्या कर दिया। बदमाशों ने युवक के सिर में सटाकर गोली मारी जिससे युवक की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि युवक बच्चों को स्कूल छोड़कर वापस लौट रहा था, तभी बदमाशों ने उसे मार दिया।
घटना की वजह प्रॉपर्टी विवाद से जुड़ी पुरानी रंजिश बताई जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच पड़ताल में जुटी हुई है। पूरा मामला लिसाड़ी गेट थानाक्षेत्र अन्तर्गत मजीद नगर का है।

August 09, 2025

एसपी की बड़ी करवाई, पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर

लखनऊ - संभल जनपद अंतर्गत पूरी सरायतरीन पुलिस चौकी लाइन हाजिर कर दी गई, दारोगा समेत 9 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक शिकायत पर जांच के आदेश दिए गए थे और जांच के दौरान शिकायत में सही पाई गई। जांच के बाद पुलिस अधीक्षक ने कड़ी कार्रवाई करते हुए दोषी पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया। मामले में गुन्नौर कोतवाली में तैनात चालक भी निलंबित कर दिया गया है।

August 09, 2025

अंसल पर धोखाधड़ी के बढ़ते जा रहे मुकदमे, 8 नए केश दर्ज, मुकदमों की संख्या हुई 268

लखनऊ - अंसल पर ठगी का मुकदमा लगातार बढ़ता जा रहा है, अंसल पर 1.08 करोड़ की ठगी के 8 और नए मामले दर्ज किए गए हैं। शहर भर के थानों में मुकदमों की संख्या 268 हो गई है। प्लॉट, विला के नाम पर ठगी करने का आरोप लगाते हुए जौनपुर निवासी विजय लक्ष्मी, सुभाषचंद्र ने आरोप लगाते हुए कहा कि 
 उन्होंने बीते 2010 में कंपनी से संपर्क कर प्लॉट देखे थे,किस्तों में लाखों जमा करने के बाद भी प्लाट की रजिस्ट्री नहीं हुई,14 वर्ष व्यतीत होने के बाद भी प्लॉट की रजिस्ट्री न होने पर पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कराया है।

August 09, 2025

सोते समय पत्नी ने पति पर किया जानलेवा हमला

लखनऊ - हापुड़ में पत्नी ने पति पर जानलेवा हमला करके उसे लहूलुहान कर दिया,हमले के बाद लहूलुहान पति ने थाने पहुंच कर आपबीती बताई। पति ने पत्नी पर शादी के बाद से ही प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। पूरा मामला हापुड़ के गढ़ कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत बदरखा का है।
August 09, 2025

गैर इरादतन हत्या में 4 डाक्टरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

लखनऊ - राजधानी के चिनहट थानाक्षेत्र में चार डाक्टरों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करवाया गया है,मरीज की मौत के मामले पीड़ित पक्ष द्वारा डाक्टरों को आरोपी बनाया गया है। पुलिस कमिश्नर के आदेश व विभागीय जांच के बाद शुरू हुई कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। पीड़ित ने लाखों रुपए वसूलने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है। इलाज के दौरान मोहम्मद तौफीक के बेटे की मौत से पूरा मामला जुड़ा है, मामले में डॉ. विनोद, राहुल, संतोष व रितुज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

Aug 8, 2025

August 08, 2025

ट्रक चालक को कार ने मारी टक्कर, चालक की मौत

लखनऊ - कौशाम्बी में सड़क पार कर रहे ट्रक ड्राइवर को कार ने टक्कर मार दिया जिससे ट्रक ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना के दौरान कार अनियंत्रित  होकर कार हाईवे पर पलट गई, घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू की। हादसा सैनी कोतवाली के कछुवा अंतर्गत NH19 पर हुआ ।
August 08, 2025

गुरुकुल पब्लिक स्कूल में गूंजा “ॐ नमः शिवाय” — त्रयोदशी पर भव्य रुद्राभिषेक सम्पन्न

 गुरुकुल पब्लिक  स्कूल में गूंजा “ॐ नमः शिवाय” — त्रयोदशी पर भव्य रुद्राभिषेक सम्पन्न

गूंजे महामृत्युंजय मंत्र, शिवमय हुआ वातावरण

बहराइच-गुरुकुल पब्लिक स्कूल टिकोरा मोड़ बहराइच के सभा कक्ष में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सावन मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को अभीष्ट योग में सामूहिक रूप से भव्य रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया।सभी ने सामूहिक रूप से "ॐ नमः शिवाय" एवं "महामृत्युंजय मंत्र" का सस्वर जप कर शिवमय वातावरण का सृजन किया। पूजन का सौभाग्य सभी को प्राप्त हुआ और परिसर में आध्यात्मिक ऊर्जा का अद्भुत संचार हुआ।इस आध्यात्मिक आयोजन में विश्व हिन्दू परिषद अवध प्रांत के कार्याध्यक्ष एवं विद्यालय के संस्थापक प्रबंधक राजदेव सिंह जी सपरिवार मुख्य यजमान के रूप में उपस्थित रहे।पूरे कार्यक्रम का विधिवत संचालन विद्वान आचार्य पं. निरंकार मिश्रा द्वारा किया गया। उन्होंने वैदिक विधि-विधान से रुद्राभिषेक सम्पन्न कराया और उपस्थित जनों को शिवभक्ति का महत्व बताया कार्यक्रम में विद्यालय की प्राचार्य  स्वाति सिंह, कोऑर्डिनेटर प्रिया सिंह, एकेडमिक इंचार्ज सूरज प्रताप सिंह, डिसिप्लिन इंचार्ज सौरव कुमार झा, एसेंबली इंचार्ज कमलेश पाल सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं पूरे समय उपस्थित रहे।

August 08, 2025

गोण्डा :सपा जिलाध्यक्ष सहित कई लोगों को कोर्ट ने सुनाई सजा

गोण्डा -  बलवा व मारपीट के एक पुराने प्रकरण में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सहित 12 आरोपियों को कोर्ट ने सजा सुनाई गई है, न्यायालय ने दोनों पक्षों पर जुर्माना अदा करने का भी फरमान जारी किया है। मामला बीते 27 सितंबर 2014 का है जिसमें चिस्तीपुर गोण्डा-फैजाबाद मार्ग पर भूमि कब्जेदारी के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच बलवा और मारपीट की घटना हुई थी। उक्त प्रकरण में उभय पक्षों द्वारा कोतवाली देहात में एक-दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस ने दोनों पक्ष के लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेजने की कार्रवाई की थी। 11 वर्ष बाद न्यायाधीश राजेश कुमार तृतीय ने द्वितीय पक्ष के सपा जिलाध्यक्ष अरशद हुसैन, उनके भतीजे सपा युवजन सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरफराज हुसैन उर्फ सोनू, सहित 3 अन्य लोगों को दोषी करार देते हुए 2 वर्ष की सजा तथा 11,000 रुपये का जुर्माना लगाया है। वहीं प्रथम पक्ष के साकिर अली, आरिफ, फिरोज खां, मोबीन, कयूब व मारूफ को न्यायालय ने 7-7 वर्ष की सजा सुनाते हुए इन सभी पर 64,250 रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है।
August 08, 2025

रिश्वतखोरी में नपे लेखपाल, एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार

बहराइच - एंटी करप्शन टीम ने 15 हजार रिश्वत लेते लेखपाल को पकड़ लिया, जिले के नानपारा तहसील में तैनात सरवर अली के अरेस्ट होने से हड़कंप मच गया।
बताया जा रहा है कि जमीन पैमाइश, कब्जा दिलाने के नाम पर लेखपाल ने रिश्वत मांगी थी, रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन की टीम ने लेखपाल को पकड़ लिया और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। आरोपी लेखपाल सरवर अली को पुलिस ने जेल भेज दिया। आरोपी लेखपाल सरवर अली श्रावस्ती के मेहरू मूर्तिहा का रहने वाला बताया जा रहा है।
August 08, 2025

रक्षा बंधन पर इस बार महिलाओं के साथ पुरुषों भी कर सकते हैं फ्री यात्रा

लखनऊ - रक्षाबंधन पर्व पर पहली बार महिलाओं के साथ पुरुषों को भी फ्री यात्रा का अवसर मिलेगा।
रक्षा बंधन पर आज से 3 दिन तक रोडवेज बसों में फ्री यात्रा की सुविधा मिलेगी। महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर सरकार ने यह कदम उठाया है। आज से 1 हजार नई रोडवेज बसें भी चलाई गई हैं।
August 08, 2025

बाराबंकी बस हादसे का मामला, सरकार देगी मुवावजा

बाराबंकी - बाराबंकी में हादसे में 5 लोगों की मौत मामले को सरकार व परिवहन विभाग ने संज्ञान लेते हुए मुवावजे की घोषणा की है। हैदरगढ़ में चलती रोडवेज बस पर पेड़ गिरने से 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। मामले में सरकार ने मृतक आश्रितों को पांच लाख रुपए तथा परिवहन विभाग की तरफ से 50 हजार रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा की गई है।

August 08, 2025

सरयू डिग्री कॉलेज में हुआ संगोष्ठी का आयोजन, प्राचार्य ने रखे विचार


करनैलगंज/ गोण्डा - गुरुवार को सरयू डिग्री कॉलेज में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ एवं महाविद्यालय के तत्वावधान में एक संगोष्ठी आयोजित किया गया। संगोष्ठी में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर बी सिंह ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा किया तथा विचार व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति से शैक्षिक स्तर का सुधार हुआ है तथा डिग्री के साथ-साथ व्यावसायिक पाठ्यक्रम आदि के माध्यम से छात्रों को व्यवसाय जगत से भी जोड़ने का कार्य किया जा रहा है ,इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक ओम प्रकाश सिंह , त्रिपुरारी दुबे, डॉक्टर शैलेंद्र बहादुर सिंह , जगन्नाथ तिवारी आदि ने विचार व्यक्त किया । इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक गण एवं छात्र -छात्राएं मौजूद रहे।
August 08, 2025

फर्जी शिक्षकों की नियुक्ति का मामला, 72नामजद 14 अज्ञात पर केश दर्ज

लखनऊ - मऊ में 42 फर्जी शिक्षकों की नियुक्ति का बड़ा खुलासा हुआ है,72 नामजद और 14 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया है। समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों पर भी मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों-कर्मचारियों समेत 72 नामजद,14 अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया है।

August 08, 2025

चलती रोडवेज बस पर गिरा पेड़, 2 की मौत, कई घायल

लखनऊ - बाराबंकी में अनुबंधित रोडवेज बस पर पेड़ गिरने से बड़ा हादसा हो गया, हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। चलती बस पर पेड़ गिरने यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई,हादसे में चालक समेत 2 की मौत हो गई और कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके से बस में फंसे यात्रियों को निकाला गया। बताया जा रहा है कि बस हैदरगढ़ से बाराबंकी आ रही थी तभी जैदपुर थाना क्षेत्र के हरख चौराहे के पास यह दर्दनाक हादसा हो गया।
August 08, 2025

अभिनेत्री हुमा कुरैशी के भाई की निर्मम हत्या से हड़कंप

दिल्ली - अभिनेत्री हुमा कुरैशी के चचेरे भाई की निर्मम हत्या से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है दिल्ली के भोगल क्षेत्र में पार्किंग विवाद में आसिफ कुरैशी की हत्या कर दी गई। नुकीले हथियार से छाती पर हमला कर दबंगों ने उन्हें मार दिया। मामले में हजरत निजामुद्दीन पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज किया गया है, पुलिस ने आरोपी उज्ज्वल और गौतम की गिरफ्तार कर लिया है।

August 08, 2025

बारिश को देखते हुए स्कूलों में डीएम ने किया अवकाश घोषित

लखनऊ - लगातार हो रही भारी बारिश को देखते हुए स्कूल बंद कर दिए गए हैं। नर्सरी से कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। बारिश को लेकर जिलाधिकारी लखनऊ ने स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है।

Aug 7, 2025

August 07, 2025

एक करोड़ कीमत के 296 मोबाइल फोन बरामद

लखनऊ - बरेली पुलिस की बड़ी कामयाबी सामने आई है, पुलिस की कार्रवाई में एक करोड़ कीमत के 296 मोबाइल बरामद किए गए हैं। मोबाइल फोन संबंधित मालिकों को वापस कर दिया गया है। पुलिस लाइन में एसपी ट्रैफिक ने फोन वापस किए, तो लोगों के चेहरे खिल उठे।
 

August 07, 2025

स्कूल में शिक्षिका को लगा करंट, मौत से मचा कोहराम

लखनऊ - बुलंदशहर के अनूपशहर अंतर्गत रुढ बांगर के प्राथमिक विद्यालय में उस वक्त हड़कंप मच गया जब आगामी 15 अगस्त के लिए तैयारी करा रही शिक्षिका विद्युत करंट की चपेट में आ गई और शिक्षिका की करंट लगने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि स्कूल में शिक्षिका स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम की रिहर्सल करवा रही थी तभी म्यूजिक सिस्टम को चार्ज करते समय बड़ा हादसा हो गया। स्कूल में शिक्षिका बबली तंवर की मौत से कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लि भेज दिया।


August 07, 2025

दबंगों ने मां बेटे को किया घायल

संतकबीरनगर - दबंगों ने मां-बेटे को लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया, आरोप है कि बखिरा में झाड़ ले जाने पर हमला कर दिया जिससे सिर में चोट आ गई, मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
August 07, 2025

जिले में तीन सीओ का बदला गया कार्यक्षेत्र, करनैलगंज मे नए सीओ की हुई तैनाती

गोण्डा -  अभिषेक दावाच्या, भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी, बैच 2023, का स्थानांतरण सहायक पुलिस अधीक्षक, जनपद गोण्डा के पद पर किया गया है । उनके आगमन के उपरांत जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था को प्रभावी रूप से बनाए रखने हेतु पुलिस उपाधीक्षकों के कार्यक्षेत्र का पुनः निर्धारण निम्नानुसार किया गया है:

 अभिषेक दावाच्या को सहायक पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज के पद पर नियुक्त किया गया है।

 विनय कुमार सिंह, पूर्व में क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज, को क्षेत्राधिकारी सदर का दायित्व सौंपा गया है।

 राजेश कुमार सिंह, पूर्व में क्षेत्राधिकारी सदर, को क्षेत्राधिकारी यातायात का उत्तरदायित्व प्रदान किया गया है।

 दी गई जानकारी के मुताबिक भिषेक दावाच्या, वर्ष 2023 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हैं। इनका मूल निवास जयपुर, राजस्थान है तथा ये बी.टेक (इलेक्ट्रिकल इंजीनियर , IIT भुवनेश्वर) उपाधि धारक हैं ।

August 07, 2025

चोरी की कई घटनाओं का खुलासा, दो अरेस्ट, बाइक, लैपटॉप, इन्वर्टर, बैट्री, मोबाइल व नगदी बरामद


 
गोण्डा - अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे थाना वजीरगंज पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए 02 शातिर बदमाशों छोटू सिंह उर्फ ओमप्रकाश सिंह पुत्र रणजीत सिंह तथा शिखर सिंह पुत्र जंगबहादुर सिंह को दयानन्द आर्य वैदिक इण्टर कॉलेज मोड़ पर संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर उनके कब्जे व निशानदेही से चोरी की मोटरसाइकिल, लैपटॉप, इन्वर्टर, बैट्री, मोबाइल व नगदी बरामद किया गया। बुधवार को वादी अवधेश कुमार पुत्र राजेश कुमार, निवासी ग्राम बंधवा ठकुराइनपुरवा, थाना वजीरगंज, जनपद गोण्डा द्वारा थाना वजीरगंज में लिखित तहरीर दी गयी कि प्रार्थी की शेरापुर चौराहा बंधवा में मोबाइल व कास्मेटिक की दुकान है। बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा दुकान का ताला तोड़कर एमरान कंपनी का इन्वर्टर, बैटरी, औरा कंपनी का काले रंग का कीपैड मोबाइल तथा अन्य सामान चोरी कर लिया गया है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना वजीरगंज में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ। दिनांक 07.08.2025 की रात्रि थाना वजीरगंज के उ0नि0 रामधारी दिनकर मय पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील होकर दयानन्द आर्य वैदिक इण्टर कॉलेज मोड़ के पास संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग की जा रही थी, चेकिंग के दौरान 02 बदमाशों-01. छोटू सिंह उर्फ ओमप्रकाश सिंह, 02. शिखर सिंह को गिरफ्तार कर उनके कब्जे व निशानदेही से चोरी की मोटरसाइकिल, लैपटॉप, इन्वर्टर, बैट्री, मोबाइल व नगदी बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया। 

पूछताछ में हुआ खुलासा

पूछताछ के दौरान अभियुक्तगणों ने स्वीकार किया कि वे संगठित रूप से चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते है। पूर्व में भी कई स्थानों पर मिलकर चोरी की घटनाएं कर चुके हैं और हाल ही में उन्होंने मिलकर थाना वजीरगंज क्षेत्रान्तर्गत एक बंद मकान से एक अदद इन्वर्टर एक्साईड कम्पनी, एक अदद बैट्रा ऐमरान कम्पनी, एक अदद कीपैड मोबाइल, एक अदद लैपटॉप तथा नगद 8000 रुपये पारदर्शी प्लास्टिक डिब्बे में चोरी किए थे; इसके अतिरिक्त उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि थाना कोतवाली जनपद अयोध्या क्षेत्रान्तर्गत से हीरो कम्पनी की मोटरसाइकिल को एक दुकान के बाहर से चोरी किया था, जिसे वे अपने उपयोग हेतु चला रहे थे; अभियुक्त शिखर सिंह ने नवाबगंज क्षेत्र से ₹3000/- नगद की चोरी की घटना को भी स्वीकार किया गया है। अभियुक्तगण की निशानदेही पर उपरोक्त सभी चोरी गया माल विभिन्न स्थानों से बरामद किया गया। इस कार्यवाही के दौरान कुल 04 पंजीकृत अभियोगों का सफल अनावरण किया गया, जिनमें थाना वजीरगंज के 02 एवं थाना नवाबगंज व थाना को0 अयोध्या के 01-01 मुकदमे सम्मिलित हैं।


August 07, 2025

प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया भ्रमण कटान प्रभावित लोगों को वितरित किया खाद्यान्न किट

 प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया भ्रमण

कटान प्रभावित लोगों को वितरित किया खाद्यान्न किट 

बहराइच । जनपद में हो रही वर्षा के फलस्वरूप नदियों के जलस्तर में हुई बढ़ोत्तरी के कारण जलभराव व बाढ़ जैसे हालात पैदा हो जाने के दृष्टिगत प्रदेश के मा. मंत्री कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान विभाग/प्रभारी मंत्री जनपद बहराइच श्री सूर्य प्रताप शाही ने जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह, मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र व अन्य अधिकारियों के साथ जनपद के प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर स्थिति का जायज़ा लिया। सर्वप्रथम प्रभारी मंत्री श्री शाही ने घाघराघाट स्थित केन्द्रीय जल आयोग के गेज स्टेशन पहुंचकर नदियों के जल स्तर के बारे में जानकारी प्राप्त की। मौके पर मौजूद अधि.अभि. सरयू ड्रेनेज खण्ड जे.पी. वर्मा ने प्रभारी मंत्री को नदियों के रूझान, जल स्तर एवं वाटर डिस्चार्ज के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।


गेज स्टेशन के निरीक्षण के उपरान्त प्रभारी मंत्री श्री शाही ने घाघराघाट स्थित बाढ़ चौकी व चिकित्सा शिविर का निरीक्षण कर बाढ़ पीड़ितों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। बाढ़ चौकी पर मौजूद ग्रामवासियों से संवाद करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार व प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी बाढ़ को लेकर अत्यन्त संवेदनशील हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के बुंदेलखण्ड क्षेत्र व प्रयागराज, वाराणसी, मिर्ज़ापुर सहित पूर्वान्चल के अन्य ज़िलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा होते ही मा. मुख्यमंत्री जी ने कमान संभाल ली। मा. मुख्यमंत्री जी द्वारा तत्काल सभी सम्बन्धित अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक कर निर्देश दिया गया है कि तत्काल सभी एहतियाती कदम उठायें तथा बाढ़ पीड़ितों की हर संभव सहायता प्रदान की जाये।


प्रभारी मंत्री श्री शाही ने ग्रामवासियों को आश्वस्त किया कि आपदा के दौरान प्रदेश सरकार, शासन व प्रशासन आपके साथ है। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर भारत सरकार व प्रदेश सरकार आमजन के लिए अनेकों विकासपरक एवं जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित कर समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास कर रही है वहीं दूसरी ओर किसी भी दैवीय आपदा के समय पीड़ित का दुख दर्द बांटने में भी पीछे नहीं है। श्री शाही ने कहा कि पीड़ित परिवारों का कुशल क्षेम जानने तथा जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जनपद भ्रमण पर आया हूॅ। 

घाघराघाट बाढ़ चौकी के निरीक्षण के उपरान्त मा. प्रभारी मंत्री श्री शाही ने तहसील महसी अन्तर्गत ग्राम पूरे सीताराम में स्थापित बाढ़ शरणालय पहुंचकर विधायक महसी सुरेश्वर सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश पाण्डेय, डीएम व अन्य के साथ कटान प्रभावित लोगों को खाद्यान्न किट का वितरण किया। प्रभारी मंत्री श्री शाही ने ग्रामवासियों से कहा कि जनपद के बाढ़ प्रभावित लोगों के राहत एवं बचाव कार्यों के लिये योगी सरकार अत्यन्त संवेदनशील है तथा कार्यों की नियमित रूप से निगरानी भी की जा रही है। प्रभारी मंत्री ने राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी लेते हुए जिला प्रशासन को निर्देश दिया कि भोजन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कराते हुये प्रभावित लोगों को समय से भोजन उपलब्ध कराया जाये। मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया गया कि बुखार, डायरिया आदि बीमारियों की दवाओं की किट का वितरण सुनिश्चित कराया जाये तथा स्वास्थ्य विभाग की टीमों के माध्यम से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं क्षेत्र की जनता को उपलब्ध करायी जायें। श्री शाही ने साथ ही प्रभावित क्षेत्रों के सम्पर्क मार्गों का दुरूस्तीकरण भी कराये जाने के निर्देश दिये ताकि जिससे आवागमन में असुविधा न हो। इस अवसर पर डीएम, एसपी, सीडीओ, मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र पाल सिंह, एसडीएम राम दयाल, विधायक महसी के प्रतिनिधि अखण्ड प्रताप सिंह उर्फ गोलू भईया, पार्टी पदाधिकारी रामनाथ जायसवाल, संजय त्रिवेदी, शैलेन्द्र सिंह, राहुल राय, अरूणेन्द्र सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि व ग्रामवासी मौजूद रहे। 

                        

August 07, 2025

प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने जिले के अधिकारियों के साथ की बैठक

 प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने जिले के अधिकारियों के साथ की बैठक 


हर घर तिरंगा कार्यक्रम को गरिमापूर्ण तरीके से मनाया जाय

उर्वरक की ओवररेटिंग पर कड़ी कार्यवाही के दिये गये निर्देश

कटान व बाढ़ प्रभावित लोगों को त्वरित राहत पहुंचायी जाय


बहराइच । जनपद के एक दिवसीय भ्रमण पर आये प्रदेश के मा. मंत्री कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान विभाग/प्रभारी मंत्री जनपद बहराइच श्री सूर्य प्रताप शाही ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में बचाव एवं राहत कार्यों की तैयारी, हर घर तिरंगा कार्यक्रम तथा जनपद में उर्वरकों की उपलब्धता की समीक्षा की। इस अवसर पर एमएलसी पदमसेन चौधरी व डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी, विधायक महसी सुरेश्वर सिंह, पयागपुर के सुभाष त्रिपाठी, विधायक सदर श्रीमती अनुपमा जायसवाल, बलहा की श्रीमती सरोज सोनकर, नानपारा के राम निवास वर्मा व भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश पाण्डेय भी मौजूद रहे। बचाव एवं राहत कार्यों की समीक्षा के दौरान मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र पाल सिंह ने जनपद की भौगोलिक परिस्थिति, बाढ़ प्रभावित होने वाले भू-भाग, जिले में स्थापित बाढ़ शरणालय, बाढ़ चौकी तथा राहत कार्यों के लिए तैनात किये गये कार्मिकों इत्यादि के बारे में जानकारी प्रदान की। प्रभारी मंत्री श्री शाही ने कहा कि मा. मुख्यमंत्री जी का सुझाव है कि बाढ़ राहत कार्यों को संचालित करने के लिए यथासंभव बड़ी नावों को उपयोग में लाया जाय। इस सम्बन्ध में बताया गया कि प्रत्येक तहसील में 05-05 बड़ी नावे भी लगायी गयी हैं। श्री शाही ने निर्देश दिया कि बचाव एवं राहत कार्यों से सम्बन्धित सभी विभाग यह सुनिश्चित करें कि बाढ चौकियों एवं बाढ़ शरणालयों पर तैनात किये गये सभी अधिकारी व कर्मचारी आवश्यक लॉजिस्टिक के साथ अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद रहें। प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिया कि प्रभावित क्षेत्रों में जनप्रतिनिधियों के माध्यम से राहत सामग्री का वितरण कराया जाय। सीएमओ को निर्देश दिये गये कि आवश्यकतानुसार सचल चिकित्सा दल की संख्या को बढ़ाया जाय। कटान व जल भराव वाले क्षेत्रों में मोबाइल टीमों को सक्रिय रखा जाय। बाढ़ चौकियों पर स्थापित मेडिकल कैम्प पर एण्टी वेनम व एण्टी रेबीज़ के इंजेक्शन व जीवन रक्षक दवायें पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहें। श्री शाही ने सीएमओ को यह भी निर्देश दिया जिले में स्थापित सभी सीएचसी व पीएचसी पर चिकित्सकों व पैरा मेडिकल स्टाफ के साथ-साथ दवाओं इत्यादि की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाय। तटबन्धों की सुरक्षा की समीक्षा के दौरान अधि.अभि. सरयू ड्रेनेज खण्ड को निर्देश दिये गये कि कटान निरोधक कार्यों के लम्बित परियोजनाओं के प्रस्तावों की स्वीकृति के लिए प्रयास करें तथा जिलाधिकारी की ओर से पत्र भी भिजवायें। प्रभारी मंत्री ने जिले के ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में प्रभावी साफ-सफाई के लिए नगर निकायों व पंचायती राज विभाग को निर्देशित किया। प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिया कि शासन की मंशानुरूप गरिमा पूर्ण ढंग से जनपद में हर घर तिरंगा कार्यक्रम मनाया जाये। कार्यक्रम आयोजन में जनप्रतिनिधियों से भी अपेक्षित सहयोग प्राप्त किया जाय।  जिले में उर्वरकों की उपलब्धता की समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री ने जिला प्रशासन से उर्वरक गोदामों का सत्यापन कराये जाने के निर्देश दिये। विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि उर्वरकों की दुकानों की जांच के दौरान पूर्व में खाद क्रय करने वाले कृषकों से फीड बैक प्राप्त किया जाय तथा ओवररेटिंग, टैगिंग तथा जमाखोरी जैसे मामलों में नियमानुसार कड़ी कार्यवाही करते हुए यह सुनिश्चित करें कि जिले के किसानों को आसानी के साथ उर्वरक मिलती रहे। बैठक के दौरान मौजूद जनप्रतिनिधियों की ओर से भी महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त हुए। जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने कहा कि बैठक में मा. प्रभारी मंत्री व जनप्रतिनिधियों की ओर से प्राप्त हुए सुझावों एवं निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा। बाढ व कटान प्रभावित लोगों को शासन की मंशानुरूप हर संभव सहायता प्रदापन की जायेगी। बैठक के अन्त में मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र ने धन्यवाद ज्ञापित किया। बैठक का संचालन सीआरओ देवेन्द्र पाल सिंह ने किया। इस अवसर पर अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे। 

                         

August 07, 2025

उर्वरक बिक्री केन्द्र ललई बाग का प्रभारी मंत्री ने किया निरीक्षण

 उर्वरक बिक्री केन्द्र ललई बाग का प्रभारी मंत्री ने किया निरीक्षण 


बहराइच । बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के निरीक्षण से जिला मुख्यालय आते हुए प्रदेश के मा. मंत्री कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान विभाग/प्रभारी मंत्री जनपद बहराइच श्री सूर्य प्रताप शाही ने विकास खण्ड तजवापुर अन्तर्गत बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति लिमिटेड, ललईबाग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सोसायटी पर कृषक मौजूद थे और उर्वरक की बिक्री की जा रही थी। प्रभारी मंत्री ने मौजूद कृषकों से वार्ता कर खेत खलिहान के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा सोसायटी के अभिलेखों का निरीक्षण कर पूर्व में उर्वरक क्रय करने वाले किसानों से माोबाइल पर वार्ता कर फीड बैक भी प्राप्त किया। श्री शाही ने सचिव को निर्देश दिया कि शासन की मंशानुरूप किसानों का उर्वरक का वितरण किया जाय।

                   

August 07, 2025

एसपी के निर्देशन में आरटीसी गोण्डा के प्रशिक्षुओं को कराया गया जिला कारागार का शैक्षणिक भ्रमण

एसपी के निर्देशन में आरटीसी गोण्डा के प्रशिक्षुओं को कराया गया जिला कारागार का शैक्षणिक भ्रमण

गोण्डा - पुलिस अधीक्षक जनपद गोण्डा  विनीत जायसवाल के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में आर0टी0सी0 गोण्डा के प्रशिक्षु आरक्षियों को व्यावहारिक ज्ञान एवं ऐतिहासिक महत्व की जानकारी प्रदान करने हेतु आज जिला कारागार गोण्डा का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया।
इस भ्रमण का उद्देश्य प्रशिक्षुओं को न केवल कारागार की कार्यप्रणाली से अवगत कराना था, बल्कि स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ी ऐतिहासिक घटनाओं की समझ भी देना था। भ्रमण का नेतृत्व सहायक पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक दावाच्या एवं क्षेत्राधिकारी लाइन सुश्री शिल्पा वर्मा द्वारा किया गया, जिन्होंने प्रशिक्षुओं का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी प्रदान की। भ्रमण के दौरान प्रशिक्षुओं ने अमर शहीद राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी स्मारक  जहां उन्हें लाहिड़ी जी के बलिदान, स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान एवं गोण्डा जेल से उनके ऐतिहासिक संबंधों की जानकारी दी गई साथ ही कारागार की विभिन्न इकाइयाँ-बैरक, पीसीओ, मेस (भोजनालय), चिकित्सालय, पुस्तकालय, जिम (व्यायामशाला), पाठशाला आदि का भ्रमण कराया गया। इन स्थानों पर उन्हें बंदियों की दैनिक जीवनशैली, उनके पुनर्वास से संबंधित गतिविधियाँ तथा प्रशासनिक व्यवस्था की कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया। सुरक्षा प्रबंधन के विषय में जेल की आंतरिक एवं बाह्य सुरक्षा व्यवस्था, बंदियों की निगरानी प्रणाली, सीसीटीवी निगरानी, गश्त व्यवस्था एवं आपातकालीन स्थिति से निपटने के उपायों पर भी विस्तार से जानकारी दी गई। पुनर्वास और सुधारात्मक कार्यक्रम के तहत जेल में बंदियों को दी जा रही शिक्षात्मक, सांस्कृतिक एवं मानसिक रूप से सुधारात्मक गतिविधियों के विषय में भी जानकारी दी गई, जिससे प्रशिक्षु यह समझ सकें कि एक पुलिस अधिकारी की भूमिका केवल बंदी बनाने तक सीमित नहीं होती, बल्कि समाज में उनके पुनर्वास हेतु प्रयास भी जरूरी हैं। इस शैक्षिक भ्रमण से प्रशिक्षु आरक्षियों को न केवल व्यावहारिक अनुभव प्राप्त हुआ, बल्कि उन्हें पुलिस सेवा के मानवीय पहलू को समझने में भी सहायता मिली। यह अनुभव भविष्य में उनकी ड्यूटी के दौरान निर्णय लेने, व्यवहारिक दृष्टिकोण अपनाने एवं कारागार प्रशासन से समन्वय स्थापित करने में सहायक सिद्ध होगा।
August 07, 2025

नदी में मिला अज्ञात का शव, पुलिस मौके पर

लखनऊ - सीतापुर स्थित नदी में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया,पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकालवा कर विधिक कार्रवाई शुरू की। मामला नगर कोतवाली क्षेत्र का है।