Aug 9, 2025

ट्रांसजेंडर बहनों के स्नेह भरे पवित्र रक्षा सूत्र में आयुक्त बंधे हुए नजर आए



रक्षाबंधन का त्योहार मनाने के लिए ट्रांसजेंडर आयुक्त कार्यालय पहुंचे


गोण्डा - रक्षाबंधन पर्व पर आयुक्त कार्यालय पहुंचकर बड़ी संख्या में ट्रांसजेंडरों (Transgenders) ने देवीपाटन मंडल के आयुक्त श्री शशि भूषण लाल सुशील जी को राखी बांधी और उनके सुखद-समृद्ध जीवन के लिए दुआएं दी। बता दें कि देवीपाटन मण्डल में शायद पहली बार ऐसा हुआ है कि ट्रांसजेंडर समाझ के लोगों ने आयुक्त कार्यालय पहुंचकर आयुक्त को राखी बांधकर पर्व को खास ढंग से मनाया है। आयुक्त ने सभी ट्रांसजेंडर को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आज आप सबका स्नेह और मंगलकामनाएं पाकर मैं अभिभूत हूं। हम लोग आपकी सुरक्षा, सम्मान और समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध है। इस मौके पर सभी ट्रांसजेंडर काफी प्रसन्न दिखाई दिये उन्होंने सभी अतिथि गणों को राखी बांधकर दुआएं दी व मिठाई खिलाई। इस मौके पर इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी गोंडा, अपर आयुक्त, अपर पुलिस अधीक्षक व अन्य अतिथिगण उपस्थित रहे।

No comments: