उर्वरक बिक्री केन्द्र ललई बाग का प्रभारी मंत्री ने किया निरीक्षण
बहराइच । बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के निरीक्षण से जिला मुख्यालय आते हुए प्रदेश के मा. मंत्री कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान विभाग/प्रभारी मंत्री जनपद बहराइच श्री सूर्य प्रताप शाही ने विकास खण्ड तजवापुर अन्तर्गत बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति लिमिटेड, ललईबाग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सोसायटी पर कृषक मौजूद थे और उर्वरक की बिक्री की जा रही थी। प्रभारी मंत्री ने मौजूद कृषकों से वार्ता कर खेत खलिहान के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा सोसायटी के अभिलेखों का निरीक्षण कर पूर्व में उर्वरक क्रय करने वाले किसानों से माोबाइल पर वार्ता कर फीड बैक भी प्राप्त किया। श्री शाही ने सचिव को निर्देश दिया कि शासन की मंशानुरूप किसानों का उर्वरक का वितरण किया जाय।
No comments:
Post a Comment