Dec 11, 2025

सड़क हादसे में विवेकानंद स्कूल प्राचार्य के लड़के का निधन, उमड़ी भारी भीड़

करनैलगंज/गोण्डा - सड़क हादसे में पूर्व प्रधानाचार्य के लड़के का निधन हो गया, जिसकी सूचना पर उनके घर पर लोगो का भारी हुजूम उमड़ पड़ा। मिल रही जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत धमसड़ा निवासी दिनेश मिश्र का 26 वर्षीय लड़का अखिलेश मिश्रा उर्फ मिथुन किसी कार्य वश बाइक से जा रहा था तभी करनैलगंज -परसपुर रोड़ अंतर्गत बाबागंज चौराहे के पास सड़क किसी अज्ञात वाहन की चपेट में उसकी दर्दनाक मौत हो गई जबकि बाइक पर बैठा मिथुन का चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं इस दुखद खबर से उनके धमसड़ा स्थित आवास पर सगे, संबंधियों, इष्ट मित्रो सहित क्षेत्र के लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। बता दें कि दिनेश मिश्र अभी कुछ दिनों पूर्व विवेकानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करनैलगंज से सेवानिवृत हुए हैं। 

No comments: