नकौड़ी शाहपुर में श्रीराम कथा के सातवें दिन पहुंचे पयागपुर विधायक सुभाष त्रिपाठी
(कैसरगंज/बहराइच)।नकौड़ी शाहपुर स्थित ब्रह्मचारी बाबा स्थान पर चल रही नवदिवसीय श्रीराम कथा के सातवें दिन पयागपुर विधायक सुभाष त्रिपाठी के आगमन से पूरा परिसर उत्साह और भक्तिमय वातावरण से भर उठा। सातवें दिन की कथा में श्रद्धालुओं की भीड़ अन्य दिनों की तुलना में अधिक देखने को मिली।विधायक सुभाष त्रिपाठी कथा के दौरान अपने सहयोगी कटका मण्डल अध्यक्ष भाजपा राम निवास निषाद व अधिवक्ता शिव नाथ शिखर सहित अन्य लोगो के साथ कथा स्थल पहुँचे। उन्होंने सर्वप्रथम ब्रह्मचारी बाबा स्थान पर पूजा-अर्चना कर संतजनों से आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद वे कथा पंडाल पहुंचे, जहां अधव धाम के प्रसिद्ध कथा वाचक आचार्य मार्कण्डे जी महाराज श्रीराम कथा का दिव्य प्रवाह कर रहे थे। विधायक जी ने उनके प्रणाम करते हुए कुछ समय तक कथा श्रवण किया।आचार्य मार्कण्डे जी महाराज ने विधायक के आगमन को शुभ बताया और उनके उज्ज्वल भविष्य तथा जनसेवा में प्रगति की कामना की। इस दौरान पंडाल में उपस्थित श्रद्धालुओं द्वारा “जय श्रीराम” और “हर-हर महादेव” के जयघोष लगातार गूंजते रहे।पूरे कार्यक्रम की भव्य व्यवस्था अयोध्या के शिवम् दास जी महाराज के निर्देशन में की जा रही है। शिवम् दास जी बतौर मुख्य आयोजक मंच व्यवस्था, प्रवचन क्रम, सजावट, श्रद्धालुओं की सुविधा, भजन कार्यक्रम तथा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की संपूर्ण रूप से देखरेख कर रहे हैं। सातवें दिन भी उन्होंने पंडाल की समस्त व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर कार्यक्रम को सुचारु रूप से संचालित कराया।विधायक सुभाष त्रिपाठी ने आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजन समाज को जोड़ने का कार्य करते हैं और लोगों में सकारात्मक ऊर्जा व सांस्कृतिक चेतना का संचार करते हैं। उन्होंने शिवम् दास जी और उनकी टीम के प्रयासों की सराहना की।कथा स्थल पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने विधायक जी के साथ तस्वीरें लीं और क्षेत्रीय मुद्दों पर भी उनसे चर्चा की। सातवें दिन कथा में उमड़ी भीड़ और भक्तिमय माहौल सभी के लिए अविस्मरणीय रहा।आयोजन समिति ने क्षेत्रवासियों से आग्रह किया है कि आगामी दिनों में भी अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर श्रीराम कथा का लाभ उठाएं। समापन दिवस पर हवन-पूजन, प्रसाद वितरण का आयोजन किया जाएगा।
कथा दौरान दिलीप मिश्रा,पंकज तिवारी, लाल जी तिवारी,राजेश मिश्रा, नन्द किशोर मिश्रा, रामजी तिवारी,रामू सिंह, ननकुन्ने, ओमकार. पंकज अवस्थी सहित तमाम लोग मौजूद रहे l

No comments:
Post a Comment