Aug 13, 2025

गोण्डा में जमीन का बड़ा फर्जीवाड़ा, ईओडब्ल्यू की तीम ने आरोपी को दबोचा

गोण्डा - जिले में बड़े पैमाने पर हुए जमीन फर्जीवाड़े का मामले ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया है, मामले में सरजू प्रसाद को ईओडब्ल्यू ने लखनऊ से दबोच लिया है। बताया जा रहा है कि 50 से अधिक मामलों की जांच की चल रही है, पूरे मामले की जांच EOW लखनऊ की टीम द्वारा की जा रही है। टीम ने मृतक व्यक्ति के जमीन हड़पने वाले आरोपी पकड़ लिया है।
आरोप है कि फर्जी अभिलेखों के आधार पर आरोपी ने मृतक की जमीन हड़पी थी। गोण्डा सदर उप निबंधन कार्यालय में तैनात अधिकारी व कर्मचारी की मिलीभगत से यह कारनामा हुआ था।

No comments: