गोण्डा - आगामी कजरीतीज एवं कांवड़ जलाभिषेक पर्व के दृष्टिगत नगर में स्थित ऐतिहासिक बाबा दुःखहरण नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ तथा धार्मिक गतिविधियों को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित कराने हेतु जिलाधिकारी गोंडा श्रीमती प्रियंका निरंजन तथा मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन द्वारा मंदिर परिसर एवं उसके आस-पास के क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मंदिर परिसर में साफ-सफाई, पेयजल, विद्युत आपूर्ति, सुरक्षा व्यवस्था एवं मेडिकल, बैरिकेटिंग सुविधाएं समय से सुनिश्चित कर ली जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि जलाभिषेक हेतु आने वाले श्रद्धालुओं के लिए समुचित मार्गदर्शन, ट्रैफिक व्यवस्था और बैरिकेटिंग की प्रभावी व्यवस्था होनी चाहिए, जिससे किसी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न न हो।
मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन ने मंदिर के आसपास की सफाई व्यवस्था की विशेष समीक्षा की तथा नगर पालिका और स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि मंदिर परिसर एवं प्रमुख मार्गों पर नियमित साफ-सफाई की जाए और कहीं भी गंदगी न रहे। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की एक टीम 24 घंटे तैनात रहे।
निरीक्षण के दौरान पुलिस विभाग को भी निर्देशित किया गया कि सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ हो और महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु महिला पुलिस बल की तैनाती की जाए। साथ ही CCTV कैमरों की निगरानी से संपूर्ण क्षेत्र पर नजर रखी जाए।
जिलाधिकारी ने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे प्रशासन द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें और पर्व को शांतिपूर्ण एवं श्रद्धापूर्वक मनाएं। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन की ओर से हर आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
No comments:
Post a Comment