Aug 12, 2025

मिर्जापुर की पूर्व डीएम प्रियंका निरंजन का कारनामा

लखनऊ - मिर्जापुर की पूर्व जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व खनन अधिकारी का कारनामा सामने आया है, जहां बगैर विज्ञापन के आधी कीमत पर खनन पट्टे दिए जाने का आरोप लगा है। मामले में शैलेंद्र पटेल ग्रुप का अब मिर्जापुर में बहुत बड़ा खेल सामने आया है।
 बताया जा रहा है कि प्रियंका निरंजन के डीएम रहते मिर्जापुर में भारी गड़बड़ी हुई,खनन माफियाओं को कम दर पर खनन पट्टे बांटे जाने का आरोप है। फिलहाल मामला प्रकाश में आने पर कमिश्नर ने पट्टा निरस्त कर दिया है। बताया जा रहा है कि खनन रॉयल्टी दर 200-220 रुपए/घनमीटर निर्धारित थी जिसे घटाकर 110 रुपए प्रति घनमीटर कर दिया गया था।केवल 2-5 रुपए की मामूली वृद्धि पर पट्टे आवंटित किए गए,यूपी सरकार को करोड़ों रुपए का राजस्व का चूना लगा।
आरोप है कि शैलेंद्र पटेल का रिश्तेदार जितेंद्र पटेल यहां खनन अधिकारी है। पहले यहां 16 लाख घनमीटर MM11 का दुरुपयोग हुआ,अब एक सिंडिकेट को करोड़ों रुपए का फायदा पहुंचाया गया।

No comments: