Aug 9, 2025

अंसल पर धोखाधड़ी के बढ़ते जा रहे मुकदमे, 8 नए केश दर्ज, मुकदमों की संख्या हुई 268

लखनऊ - अंसल पर ठगी का मुकदमा लगातार बढ़ता जा रहा है, अंसल पर 1.08 करोड़ की ठगी के 8 और नए मामले दर्ज किए गए हैं। शहर भर के थानों में मुकदमों की संख्या 268 हो गई है। प्लॉट, विला के नाम पर ठगी करने का आरोप लगाते हुए जौनपुर निवासी विजय लक्ष्मी, सुभाषचंद्र ने आरोप लगाते हुए कहा कि 
 उन्होंने बीते 2010 में कंपनी से संपर्क कर प्लॉट देखे थे,किस्तों में लाखों जमा करने के बाद भी प्लाट की रजिस्ट्री नहीं हुई,14 वर्ष व्यतीत होने के बाद भी प्लॉट की रजिस्ट्री न होने पर पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कराया है।

No comments: