Aug 8, 2025

गुरुकुल पब्लिक स्कूल में गूंजा “ॐ नमः शिवाय” — त्रयोदशी पर भव्य रुद्राभिषेक सम्पन्न

 गुरुकुल पब्लिक  स्कूल में गूंजा “ॐ नमः शिवाय” — त्रयोदशी पर भव्य रुद्राभिषेक सम्पन्न

गूंजे महामृत्युंजय मंत्र, शिवमय हुआ वातावरण

बहराइच-गुरुकुल पब्लिक स्कूल टिकोरा मोड़ बहराइच के सभा कक्ष में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सावन मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को अभीष्ट योग में सामूहिक रूप से भव्य रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया।सभी ने सामूहिक रूप से "ॐ नमः शिवाय" एवं "महामृत्युंजय मंत्र" का सस्वर जप कर शिवमय वातावरण का सृजन किया। पूजन का सौभाग्य सभी को प्राप्त हुआ और परिसर में आध्यात्मिक ऊर्जा का अद्भुत संचार हुआ।इस आध्यात्मिक आयोजन में विश्व हिन्दू परिषद अवध प्रांत के कार्याध्यक्ष एवं विद्यालय के संस्थापक प्रबंधक राजदेव सिंह जी सपरिवार मुख्य यजमान के रूप में उपस्थित रहे।पूरे कार्यक्रम का विधिवत संचालन विद्वान आचार्य पं. निरंकार मिश्रा द्वारा किया गया। उन्होंने वैदिक विधि-विधान से रुद्राभिषेक सम्पन्न कराया और उपस्थित जनों को शिवभक्ति का महत्व बताया कार्यक्रम में विद्यालय की प्राचार्य  स्वाति सिंह, कोऑर्डिनेटर प्रिया सिंह, एकेडमिक इंचार्ज सूरज प्रताप सिंह, डिसिप्लिन इंचार्ज सौरव कुमार झा, एसेंबली इंचार्ज कमलेश पाल सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं पूरे समय उपस्थित रहे।

No comments: