Aug 10, 2025

बाढ़ प्रभावित क्षेत्र ऐलीपरसौली व ब्यौंदामाझा पहुंचे जल शक्ति मंत्री बाढ़ के संबंध में ग्रामीणों से ली जानकारी

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों मे मंत्री जल शक्ति स्वतंत्र देव सिंह विधायक तरबगंज व डीएम द्वारा राहत सामग्री का किया गया वितरण




बाढ़ से प्रभावित ग्रामीणों से मंत्री जल शक्ति स्वतंत्र देव सिंह,विधायक तरबगंज तथा जिलाधिकारी ने मुलाकात कर हर संभव मदद करने का दिया आश्वासन


गोण्डा - जनपद गोंडा के तहसील तरबगंज अंतर्गत बाढ़ प्रभावित क्षेत्र ग्राम ऐलीपरसौली एवं ब्यौंदा माझा में आज उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने दौरा कर बाढ़ पीड़ित ग्रामीणों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। इस दौरान उनके साथ तरबगंज के विधायक प्रेम नारायण पांडेय एवं जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन भी उपस्थित रहीं।

 स्वतंत्र देव सिंह ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि राहत एवं बचाव कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए तथा प्रभावित परिवारों को त्वरित सहायता पहुंचाई जाए। उन्होंने कहा कि सरकार बाढ़ प्रभावितों के साथ खड़ी है और हर संभव मदद प्रदान की जा रही है।
ग्राम ऐलीपरसौली एवं ब्यौंदा माझा में बाढ़ के कारण कई परिवार प्रभावित हुए हैं। इन गांवों में पहुंचकर माननीय मंत्री, विधायक तथा जिलाधिकारी ने बाढ़ पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री किट वितरित की। प्रत्येक राहत किट में आवश्यक खाद्य सामग्री, दवाइयाँ, पीने का साफ पानी, साबुन, सैनिटरी नैपकिन, टॉर्च, मोमबत्ती इत्यादि शामिल थे।
मंत्री ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जलस्तर पर लगातार नजर रखी जा रही है तथा प्रशासन द्वारा नाव, मेडिकल टीमें, राशन एवं पेयजल आपूर्ति के लिए आवश्यक प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में राज्य सरकार प्रत्येक बाढ़ प्रभावित व्यक्ति तक राहत पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन द्वारा किए जा रहे राहत कार्यों की सराहना की। जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने बताया कि राहत शिविर स्थापित कर प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया जा रहा है तथा सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
यह दौरा बाढ़ पीड़ितों में विश्वास और सुरक्षा की भावना स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुआ। प्रशासन पूरी तत्परता से स्थिति पर नियंत्रण रखने हेतु कार्यरत है।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल, मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रश्मि वर्मा, अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय, उपजिलाधिकारी तरबगंज विश्वामित्र, जिला आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

No comments: