रात के अंधियारे होल सेलरों को ओवर रेट पर मुहैय्या कराई जाती है खाद...
कैसरगंज/बहराइच ,करीम बेहड़ सहकारी संघन्न समिति पर किसानों की लम्बी कतारें सचिव पहुंचे 11:00 बजे समिति पर मौजूद किसानों ने मीडियाकर्मी से बताया कि हम लोग आज सुबह से ही मौजूद हैं सचिव के मनमानी का खमियाजा समिति पर मौजूद किसानों को झेलना पड़ रहा है। किसानों ने यह भी कहा कि यहां पर ऐसे भी किसान उपस्थित है जो हफ्तों से चक्कर लगा रहे और उनके आधार कार्ड जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों के कई दिनों पूर्व ही जमा कराया जा चुका है फिर भी उन्हें आज खाद उपलब्ध नहीं हो सकी है मौजूद किसानों ने रेट को लेकर कहां कि 280 रुपए प्रति बोरी लिया जा रहा है। उपरोक्त मामले के सम्बन्ध में खबर करने आए पत्रकार ने कृषि अधिकारी कैसरगंज से दूरभाष नम्बर पर सम्पर्क कर किसानों की लगी लम्बी कतारें व समिति के समय से ना खोले जाने जैसी समस्या से उन्हें अवगत करते हुए समिति पर पहुंचने अपील की।जिस पर उन्होंने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए तुरंत मौके पहुंचनें को कहा कुछ समय पश्चात देर से पहुंचे सचिव से खबर में वर्जन देने के अनुरोध को सचिव ने इंकार कर दिया हालांकि उपरोक्त मामले के सम्बन्ध में क़ृषि अधिकारी मौके पर ना पहुंचकर उन्होंने पत्रकार से टेलिफोनिक वार्ता कर आर.ओ. कोऑपरेटिव व ए.बी. कोऑपरेटिव को तहसील स्तर के अधिकारी बताकर उनके सम्पर्क नम्बर उपलब्ध कराते हुए उनसे वार्ता कर संवाद स्थापित का अनुरोध किया है।Aug 13, 2025
किसान परेशान झेल रहा खाद की किल्लत सचिव रात अंधियारे में काट रहे मलाई
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment