Aug 9, 2025

सवारियों से भरी बस खंती में पलटी, 69यात्री थे सवार, मची चीख - पुकार

लखनऊ - बरेली के हाफिजगंज थानाक्षेत्र अन्तर्गत सिथरा के पास बड़ी दुर्घटना हो गई, सवारी लेकर जा रही रोडवेज बस खंती में गिर गई। बताया जा रहा है कि दुर्घटना के वक्त बस में 69 यात्री सवार थे । बस के खाई में गिरते ही चीख पुकार मच गई, हल्ला, गोहर सुनकर  शीशा तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला गया।

No comments: