मुरादाबाद में एक डॉक्टर की क्लीनिक पर बैठे मरीजों में उस समय अफरातफरी मच गई जब अचानक से पहुंचीं उसकी पत्नी ने चप्पलों से पिटाई शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि घटना कटघर इलाके में ख्वाजानगर की है। डॉक्टर का कहना है कि पत्नी अपने प्रेमी को साथ लेकर आई थी। क्लीनिक पर पहुंचते ही उसने हाथापाई शुरू कर दी। डॉक्टर की सूचना पर पुलिस ने उसकी पत्नी और पत्नी के प्रेमी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। अमरोहा के डिडौली इलाके में ढकिया चमन के रहने वाले एक युवक ने कटघर के ख्वाजा नगर में क्लीनिक खोल रखा है। युवक ने बताया कि उसकी शादी करीब तीन वर्ष पूर्व सहसपुर अलीनगर में रहने वाली एक युवती से हुई थी। लेकिन शादी के 6 माह बाद ही उसने एक दिन अपनी बीवी को असलम नाम के युवक से बात करते हुए पकड़ लिया।
उक्त डाक्टर का कहना है कि उसकी पत्नी के असलम के साथ अश्लील फोटो भी थे। दोनों में शादी के पहले से अवैध संबंध भी था। जबकि पूछने पर वो उसे अपना भाई बता देती थी। युवक ने बताया कि इसी को लेकर उसका पत्नी से विवाद शुरू हुआ और शादी के 6 माह बाद से ही बीवी मायके में रहने लगी थी।
दो दिन पूर्व बीवी यहां अपने प्रेमी के साथ आ गई। बिना कुछ सवाल-जवाब किए उसने सीधा पीटना शुरू कर दिया। प्रेमी के साथ मिलकर उसने लात-घूसे और चप्पलों से पिटाई की। मारपीट करने के बाद प्रेमी के साथ निकल गई। युवक ने तुरंत डायल 112 को इसकी सूचना दी। बाद में कटघर थाने जाकर पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।
युवक ने बताया कि उसकी बीवी इससे पहले उसके बड़े भाई और भतीजे पर भी बलात्कार का आरोप लगा चुकी है। भाई के मामले में तो दोनों पक्षों में सुलह समझौता हो गया था। लेकिन भतीजे के खिलाफ पुलिस ने रेप की एफआईआर भी दर्ज कर ली है। युवक ने कहा कि अपना भेद खुलने के बाद बीवी अब तलाक मांग रही है मेहर के लिए 5 लाख रुपए और 7 तोला सोने की मांग कर रही है।
No comments:
Post a Comment