Showing posts with label मुरादाबाद. Show all posts
Showing posts with label मुरादाबाद. Show all posts

Dec 31, 2024

December 31, 2024

*गौकशी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा ,उग्र भीड़ ने पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट, भारी पुलिस बल तैनात*।

मुरादाबाद / गोकशी करते हुए मौका-ए-वारदात से रंगे हाथ पकड़े गए युवक को आक्रोशित भीड़ ने पीट-पीटकर  मौत के घाट उतार दिया । सोमवार की अलल सुबह पकड़ने के दौरान भीड़ ने आरोपी युवक को लाठी-डंडे और लात-घूसों से इतना मारा कि बेहोश हो गया। हॉस्पिटल ले जाया गया। यहां देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मरने वाले युवक का नाम शाहेदीन बताया जा रहा है। वह असालतपुरा इलाके का रहने वाला था। घटनास्थल मझोला थाना क्षेत्र में मंडी समिति की है। मॉब लिंचिंग में युवक की मौत के बाद इलाके में तनाव व्यापत है स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दी गयी है। सूत्रों के मुताबिक ईदगाह के पास कब्रिस्तान में शव दफनाया जाना है प्रशासन पूरी तरह चौकन्ना है।
 घटना सोमवार तड़के करीब 3:30 बजे की बताई जा रही है लोगो का आरोप है कि कुछ लोग पिछले कई दिनों से मंडी समिति परिसर में घूमने वाली गायों को पकड़कर गोकशी कर रहे थे। इसकी भनक लगने पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। जहां पर प्रतिबंधित पशु के अवशेष बरामद हुए उग्र भीड़ ने गोकशी करने वालों को दौड़ा लिया। चार लोगो में से बाकी 3 लोग तो भागने में सफल हो गए, परंतु एक आरोपी को भीड़ ने दबोच लिया। भीड़ की पिटाई से घायल आरोपी की उपचार के दौरान मौत हो गई।