Sep 12, 2025

जिले के बहुचर्चित खनन माफिया पर कन्नौज एसपी ने घोषित किया इनाम

गोण्डा - गोण्डा के बहुचर्चित खनन माफिया का फर्जी गेमिंग एप से करोड़ों की ठगी करने का मामला सामने आया है, जहां मामले में खनन माफिया हाफिज अली पर कन्नौज एसपी द्वारा इनाम घोषित कर दिया गया है। 
बता दें कि खनन माफिया हाफिज अली पर 25 हजार का इनाम घोषित है, उस पर रिश्तेदार के नाम खाते खुलवाकर 2.36 करोड़ का लेनदेन का आरोप लगा है।
 पुलिस ने फर्जी गेमिंग एप गिरोह का खुलासा किया था,
इसके पहले कन्नौज पुलिस उसके भाई कायम अली को भी जेल भेज चुकी है। बताया जा रहा है कि कन्नौज फर्जी गेमिंग एप से गोंडा के भी तार जुड़े होने की संभावना है।

No comments: