Sep 12, 2025

भीषण सड़क हादसा, 5 की मौत, दर्जनों गंभीर, आला अधिकारी मौके पर

लखनऊ - लखनऊ में हुए सड़क हादसे में 5 लोगों दर्दनाक की मौत हो गई,कई यात्री घायल हो गए जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। मिल रही जानकारी के मुताबिक लखनऊ के काकोरी थानाक्षेत्र में हुए सड़क हादसे से चीख पुकार मच गई। हरदोई से लखनऊ आ रही कैसरबाग डिपो की बस (संख्या UP78 LN 1340) बेता नाला पुल, टिकैतगंज के पास अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई, जिसके बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत हो गई जबकि दर्जनों यात्री घायल बताए जा रहे हैं।
सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजवाया गया। वहीं दमकल के साथ भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया जिससे बचाव कार्य शुरू किया गया। मृतकों में पीलीभीत, मथुरा, बदायूँ और लखनऊ के लोग शामिल बताए जा रहे हैं। हादसे में कई घायल हुए कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
 

No comments: