Sep 10, 2025

कुछ दिन के लिए नेहा मिश्रा होंगीं कर्नलगंज की एसडीएम

करनैलगंज/ गोण्डा - करनैलगंज में तैनात एसडीएम जितेंद्र गौतम की जगह अब नेहा मिश्रा करनैलगंज तहसील का कार्यभार संभालेंगी। मिल रही जानकारी के मुताबिक करनैलगंज में तैनात एसडीएम जितेंद्र गौतम  प्रशिक्षण पर भेजे गए हैं, प्रशिक्षण अवधि तक नेहा मिश्रा करनैलगंज का कार्यभार दिखेंगी। नेहा मिश्रा वर्तमान में तरबगंज में तैनात थीं। 

No comments: