चॉकलेट व पुष्प देकर शिक्षक ने छात्रा को किया विश
फखरपुर, बहराइच। जन्मदिन के अवसर पर बच्चें उत्साहित रहते है। मन में एक नई उमंग व जोश भरा रहता है। संविलयन विद्यालय कोदही में कक्षा 3 की छात्रा पायल तिवारी की बहन प्रियंका तिवारी ने अपने बर्थडे के बारे में कक्षाध्यापक रवींद्र कुमार मिश्र से बताया। शिक्षक ने छात्रा को विश करने के लिए चॉकलेट, टॉफी और पुष्प की व्यवस्था किया। कक्षा के सभी सहपाठियों के संग शिक्षक रवींद्र कुमार मिश्र व राजेश तिवारी ने छात्रा प्रियंका को चॉकलेट, टॉफी और पुष्प देकर भविष्य की शुभकामनाएं दिया। रवींद्र कुमार मिश्र ने बताया कि बच्चों के चेहरे पर मुस्कान ला सकें तो सुखद अनुभूति का अहसास होता है। ऐसे में कक्षा कक्ष का माहौल सहज और खुशनुमा बना रहता है। सभी सहपाठियों को टॉफी वितरित किया गया। आशीष, राजन, प्रवेश, किशन, अरीबा, मोहिनी, सुलोचनी, खुशबू सहित सभी छात्र - छात्राओं ने हैप्पी बर्थडे बोलकर बधाई दिए।
No comments:
Post a Comment