गोण्डा - जिले के परसपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत नंदौर के डल्लू पुरवा निवासी अमिरका निषाद के 26 वर्षीय बेटे तिलकराम निषाद सोमवार शाम लगभग 7 बजे शाहपुर भौरीगंज मार्ग पर बाइक से गिरकर घायल हो गये। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें एम्बुलेंस तथा 112 को सूचना देकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजवाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । तिलकतम के साढ़ू राजेन्द्र व गांव के ही आशीष द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मृतक तिलकराम दो भाई थे छोटे वाले का नाम मंशाराम है वह दिल्ली के एक निजी फैक्ट्री में काम करता है ।
मृतक के पिता का बचपन में ही निधन हो गया था, इनकी मां भी एक महीने पहले बीमारी के चलते चल बसीं । घर में पत्नी अनीता है जिसके एक सप्ताह पहले बच्चा हुआ है जिसे अभी बारह दिन भी पूरा नहीं हुआ है है। तिलकराम के आकस्मिक निधन से घर में कोहराम मचा हुआ है।
No comments:
Post a Comment