सीएम योगी से मिला पीड़ित परिवार, कार्रवाई का आश्वासन
फखरपुर, बहराइच। थाना क्षेत्र के ग्राम खालिदपुर के रहने वाले राम सवारे यादव की पिछले 14 अगस्त को मजदूरी के विवाद में हत्या कर दी गई थी। आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसके कारण विपक्षियों द्वारा सुलह समझौता के लिए पीड़ित परिवार पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है। भाजपा नेता गौरव वर्मा ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात कराई। सीएम योगी ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। भाजपा नेता गौरव वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री इस मामले को गंभीरता पूर्वक देख रहे है। पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना उनकी प्राथमिकता है। आर्थिक सहायता की मांग की गई है।
No comments:
Post a Comment