करनैलगंज/ गोण्डा - क्षेत्र में युवाओं के बीच में अपनी पैठ बना रहे शिवम सिंह भभुआ को जान से मारने की धमकी मिली है। मामले में पीड़ित द्वारा पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पूरा मामला कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत भभुआ से जुड़ा है, जहां रामेंद्र प्रताप सिंह उर्फ शिवम सिंह पुत्र महेंद्र प्रताप सिंह द्वारा कोतवाली में दर्ज कराए गए मामले में कहा गया है कि विगत 30 अगस्त 2025 की रात्रि में में वह गांव में आयोजित शान्ति भोज में गया था, तभी उसके मोबाइल पर फोन आया और बोला कि शिवम सिंह बोल रहे हो, हां कहने पर भद्दी गाली, व गोली मारने की धमकी दी। जिसके बाद पीड़ित अपने घर वापस लौट आया। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
Aug 31, 2025
शिवम सिंह भभुआ को मिली जान से मारने की धमकी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment