03 दिवसीय खेल एवं फिटनेस क्रियाकलापों का हुआ समापन
बहराइच । हॉकी के विश्व प्रसिद्ध खिलाड़ी मेजर ध्यानचन्द जी के जन्मदिवस (29अगस्त) एवं राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 के अवसर पर खेल निदेशालय, उ0प्र0, लखनऊ एवं जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति, बहराइच के सहयोग से जिला खेल कार्यालय, बहराइच द्वारा 29 से 31 अगस्त 2025 तक वृहद खेल एवं फिटनेस क्रियाकलापों का आयोजन स्टेडियम प्रागंण में किया गया। कार्यक्रम के अन्तिम दिन 16 वर्ष से कम आयु के बालक व बालिकाओं की एथलेटिक्स प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी द्वारा किया गया। श्री त्रिपाठी ने बालिका वर्ग की 100मी. दौड़ को हरी झण्डी दिखाकर एथलेटिक्स खेलों का शुभारम्भ किया गया। इसके अतिरिक्त स्टेडियम में आने वाले मॉर्निंग वॉकर, शौकिया खिलाड़ी एवं प्रशिक्षार्थियों द्वारा फिटनेस को बढ़ावा देने हेतु सण्डे ऑन साईकिल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।बालक व बालिका वर्ग के लिए आयोजित एथलेटिक्स खेलों में बाल वर्ग की 100मी. दौड़ में सचिन, सत्यप्रकाश व गुलशन तथा बालिका वर्ग में सुहानी, आलिया व उन्नति सिंह, 200मी. में गुलशन, अभिषेक व मो. शाहरूख तथा आलिया, सुहानी व उन्नति सिंह, 400मी. में अभिषेक, नरेन्द्र कुमार व विपिन चौहान तथा सफीना, वेनका रावत व रहीसा, 1500मी. दौड़ में विपिन चौहान, मो. शाहरूख व मुकेश तथा वेनका रावत, सफीना व रहीसा तथा जैवलिन थ्रौ बालक वर्ग में नरेन्द्र कुमार, किशन व देवांश तिवारी तथा बालिका वर्ग में अनमोल पाठक, कविता व साधना ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। फुटबाल खेल में विजेता व उपविजेता खिलड़ियों को पुरस्कार का वितरण क्रीड़ा अधिकारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर उप क्रीड़ाधिकारी अनुपमा धानुक, जीवन रक्षक रोहित सिंह, हॉकी प्रशिक्षक मो. आरिफ, फुटबाल प्रशिक्षक राकेश पासवान, ओमकार नाथ एथलेटिक्स, विनोद कुमार खेलो इण्डिया प्रशिक्षक, श्याम जी, संजय, विवेक रावत, राजेश कुमार वर्मा, राहुल कुमार वर्मा आदि मौजूद रहे। उक्त प्रतियोगिता में पुलिस प्रशासन, नगर पालिका एवं चिकित्सक टीम द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया। प्रतियोगिता का संचालन सरदार सरजीत सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अन्त में क्रीड़ाधिकारी आनन्द कुमार श्रीवास्तव द्वारा आये हुये जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों का आभार व्यक्त किया गया।
No comments:
Post a Comment