Sep 2, 2025

एक ही गांव में दो- दो मौतों से मातम,पूर्व प्रधान के बेटे व की दादी मौत, उमड़ी भीड़


करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय तहसील क्षेत्र के करनैलगंज ब्लॉक अंतर्गत एक ही गांव में दो-दो मौतों से मातम छा गया, अंतिम दर्शन के लिए ग्रामीणों का भारी हुजूम उमड़ पड़ा। वाक्या क्षेत्र के शीशामऊ गांव का है, जहां गांव के पूर्व प्रधान बाल मुकुंद दूबे की 70 वर्षीय दादी की हार्ट अटैक से व उसी गांव से कई बार प्रधान रहे स्व. देवी प्रसाद तिवारी के लड़के अयोध्या प्रसाद तिवारीजो डाक विभाग में सेवारत थे की बीमारी के चलते निधन हो गया। एक दिन गांव में हुई दो - दो मौतों से पूरे गांव में मातम छा गया, अंतिम दर्शन के लिए आस - पास के लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। दुःख की इस घड़ी में सगे संबंधियों और शुभचिंतकों ने शोक संतप्त परिवारों से मिलकर  उन्हें ढाढस बंधाया।

No comments: