Sep 2, 2025

बार में बवाल, चलीं कुर्सियां, हुई फायरिंग, एसएचओ व चौकी प्रभारी निलंबित

लखनऊ - समिट बिल्डिंग में 30 अगस्त को हुई मारपीट मामले में बड़ी कार्रवाई सामने आई है, मामले में एसएचओ व चौकी प्रभारी पर गाज गिरी है। माना जा रहा है कि लखनऊ-समिट बिल्डिंग में 30 अगस्त को मारपीट व बार मैनेजर पर पिस्टल तानने व फायरिंग की घटना को लेकर यह कार्रवाई हुई है । कुर्सियां फेंक-फेंककर मारी गईं जिसका वीडियो वायरल हो गया, मामले में विभूतिखंड थाने के एसएचओ सुनील कुमार सिंह व चौकी इंचार्ज सूरसेन कुमार सिंह को निलंबित कर दिया गया। दोनों पर विभागीय जांच शुरू हो गई है, विगत दिनों टिंकल पिंक क्लब,द हाइप रूम बार में हुए  बवाल के बाद यह कार्रवाई हुई है।



No comments: