करनैलगंज/ गोण्डा - अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0 कर्नलगंज पुलिस टीम द्वारा मु0अ0स0- 340/2025, धारा 305(A),331,(3),317(2) बी0एन0एस0 से सम्बन्धित अभियुक्त राज कुमार कश्यप उर्फ अन्नू पुत्र राम प्यारे कश्यप नि० छोटी मनिहारी थाना करनैलगंज जनपद गोण्डा को बाबागंज चौराहा के पास से गिरफ्तार किया गया।
भारतीय स्टेट बैंक ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक परमानन्द जायसवाल पुत्र स्व0 सीताराम जायसवाल नि0 मो0 सकरौरा लखनऊ रोड थाना को0 करनैलगंज जनपद गोण्डा द्वारा थाना कर्नलगंज पर सूचना दी गई कि दिनांक 29.08.2025 को वह ग्राहक सेवा केन्द्र के पास में स्थित पुस्तक भण्डार पर गये थे तभी दो व्यक्ति आये और ग्राहक सेवा केन्द्र के अन्दर रखे लॉकर का लॉक तोड़कर ₹500-₹500 की तीन बंधी गड्डी (कुल ₹ 1,50,000/-) चोरी कर ले गये । तहरीर के आधार पर थाना कर्नलगंज में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। कल दिनांक 31.08.2025 की रात थाना कर्नलगंज पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त राज कुमार कश्यप उर्फ अन्नू पुत्र राम प्यारे कश्यप नि० छोटी मनिहारी थाना करनैलगंज जनपद गोण्डा को बाबागंज चौराहा के पास से गिरफ्तार किया गया, उसके कब्जे से रु0 1,19,000/- बरामद की गई। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0 कर्नलगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी ।
No comments:
Post a Comment