Sep 3, 2025

चर्चित बाबू स्वयं प्रकाश शुक्ला एक और कारनामा, नौकरी के नाम पर हड़पे दस लाख

गोण्डा - शिक्षा माफिया स्वयं प्रकाश शुक्ला का एक और कारनामा सामने आया है,जिसमें नौकरी लगवाने के नाम पर 10 लाख रुपये की ठगी करने का मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोप है कि स्वयं प्रकाश शुक्ला ने एडेड कॉलेज में शिक्षक की नौकरी के नाम पर उससे रूपये हड़प लिए। 
 पहले से ही चर्चित लिपिक स्वयं प्रकाश शुक्ला सहित 3 लोगों के खिलाफ नगर कोतवाली में रमेश कुमार मौर्या द्वारा शिकायती प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराया गया है। शुक्ला ने ड्राइवर उमाशंकर के माध्यम से 6 लाख लिये वहीं लेखाधिकारी अवधेश शुक्ला के खाते में 4 लाख रुपये जमा कराया। पीड़ित का कहना है कि 10 लाख रुपये लेने के बाद भी उसकी नौकरी नहीं लगवाई गई शिकायत करने पर 4 लाख वापस दिये तथा 6 लाख रूपये स्वयं प्रकाश शुक्ला ने हड़प लिया। आपको बता दें कि स्वयं प्रकाश शुक्ला के खिलाफ जनपद गोण्डा सहित अन्य कई जनपदों में भी मामले दर्ज हैं।

No comments: