लखनऊ - मऊ के मधुबन तहसील क्षेत्र
से बड़ी खबर सामने आई है, जहां ब्यूटी पार्लर में सहायिका के रूप में काम कर रही छात्रा का अपहरण हो गया, मामले में ब्यूटी पार्लर संचालिका पर छात्रा का अपहरण कर जबरन शादी कराने का आरोप लगा है। पीड़िता बीएससी की छात्रा बताई जा रही है जो ब्यूटी पार्लर में सहायक के रूप में कार्यरत थी, जो विगत 10 दिनों से अपने घर से लापता थी। हरियाणा से वापस लौटी छात्रा द्वारा पुलिस को तहरीर देकर आपबीती बताया गया जिसे संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी। वहीं दूसरी तरफ खुद पर आरोप लगने के बाद संचालिका रंजना गुप्ता ने अपने बयान में कहा कि सभी आरोप बे बुनियाद हैं, उल्टे छात्रा को पार्लर में चोरी करते पकड़े जाने की बात कही।
No comments:
Post a Comment