Sep 8, 2025

मामूली कहासुनी में नशा व्यापारी को मारी गोली

लखनऊ - चित्रकूट में नशा कारोबारी शिवलखन पटेल पर फायरिंग की गई, बताया जा रहा है कि कुछ कहासुनी में परिचित अभय सिंह ने शिवलखन को गोली मार दिया। घटना के बाद भाग रहे आरोपी युवक को ग्रामीणों ने तमंचे समेत पकड़ लिया। पूरी घटना मऊ थानाक्षेत्र अन्तर्गत खंडेहा का है बताया जा रहा है।

No comments: