Sep 13, 2025

बृजभूषण सिंह के करीबी जिला पंचायत अध्यक्ष के बेटे के अपहरण की कोशिश, मचा हड़कंप

गोण्डा - जिला पंचायत अध्यक्ष धनश्याम मिश्रा के लड़के के अपहरण की कोशिश की गई,चाचा के पीछा करने पर अपहरणकर्ता भतीजे को छोड़कर फरार हो गए। पीड़ित जिला पंचायत अध्यक्ष बेटे ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस को दी गई तहरीर में 20 लोगों पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। पीड़ित चंदन मिश्रा द्वारा 58000 छीनकर राइफल मुंह में डालने का आरोप लगाया है। बता दें कि जिला पंचायत अध्यक्ष धनश्याम मिश्रा पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह के बेहद करीबियों में से एक हैं। बृजभूषण शरण सिंह के सहयोग से वह जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर बैठे हैं। पूरा मामला कोतवाली देहात के नारायणपुर वली का बताया जा रहा है।


No comments: