Dec 19, 2022

मदरसा अख्तरुल निशा मेमोरियल इस्लामिक निस्वा स्कूल में लगाई गई विज्ञान प्रदर्शनी



जरवल/ बहराइच  नगर के मोहल्ला कटरा स्थित मदरसा अख्तरुल निशा मेमोरियल इस्लामिक निस्वा स्कूल में विद्यालय के बच्चों द्वारा एक विज्ञान प्रदर्शनी लगाई गई। इस प्रदर्शनी के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रधानाचार्य जफर इदरीश रहे। तथा इस प्रदर्शनी का संचालन प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर जुबेर आलम ने किया। इस विज्ञान प्रदर्शनी में कक्षा 7 के विद्यार्थी तस्मीम निसरत नाजमा ने बायोडायवर्सिटी मॉडल का प्रदर्शन किया। वही कक्षा 6 की छात्रा अरीबा सुगरा एवं सदफ ने फोटोसिंथेसिस मॉडल का प्रदर्शन किया। इसके अलावा कक्षा आठ की छात्रा रिजा अबू सहमा सदफ कामरान ने नेचुरल डाई सिस्टर मॉडल, कक्षा नौ के छात्र सदफ सादिया माहनूर नसरा ने एनिमल सेल के मॉडल का प्रदर्शन कर किया। और कक्षा 10 के छात्र जेहरा नाजिम फैज इशरत महसबा महक तैयबा ने ऐटमास्फेरिक दायर और रेस्पिरेशन मॉडल और जेसीबी मॉडल, तथा कक्षा 11 के छात्र हसीन जहां मुस्कान और आफताब ने डीएनए टोबैको मासिक वायरस मॉडल का प्रदर्शन करते हुए इससे संबंधित जानकारियां उपस्थित लोगों को देते रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य ने उपस्थित लोगों को एवं विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आधुनिक एवं यांत्रिकी पढ़ाई पर अधिक बल दिया है। इस पढ़ाई के माध्यम से इस युग के छात्र आगे चलकर स्वयं आत्मनिर्भर बनेंगे। और उनके अंदर एक आत्मविश्वास की ऊर्जा का संचार होगा।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षिका रुही,हुमैरा अंसारी, नर्गिस बानो,हिना खातून,शबनम,नाहिद अख्तर,रुबी खान, हाशमी खातून, अताउल्लाह, हाफिज असलम,नफीस के अलावा विद्यालय के बच्चे मौजूद रहे।





No comments: