Jan 22, 2026

कैसरगंज तहसील में SIR नोटिसों की सुनवाई: प्रशासन सख्ती और पारदर्शिता से मुस्तैद

 कैसरगंज तहसील में SIR नोटिसों की सुनवाई: प्रशासन सख्ती और पारदर्शिता से मुस्तैद

उपजिलाधिकारी अखिलेश कुमार सिंह की निगरानी में निष्पक्ष कार्यवाही, नायब तहसीलदार सचिन श्रीवास्तव रहे मौजूद

कैसरगंज, बहराइच बृहस्पतिवार को तहसील कैसरगंज के सभागार में SIR (नो मैपिंग) नोटिसों पर व्यापक सुनवाई हुई। उपजिलाधिकारी अखिलेश कुमार सिंह ने खुद कमान संभाली और बड़ी संख्या में मतदाताओं ने दस्तावेज पेश कर अपना पक्ष रखा।उपजिलाधिकारी ने हर प्रकरण को बारीकी से सुना तथा अधिकारियों को कानून के दायरे में इंसाफ सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि SIR का उद्देश्य पात्र मतदाताओं के अधिकारों की रक्षा करना है, ताकि किसी के साथ अन्याय न हो।नायब तहसीलदार सचिन श्रीवास्तव के नेतृत्व में दस्तावेजों की गहन जांच और रजिस्टर मिलान किया गया। सभी मामलों का निस्तारण प्रमाणों के आधार पर होगा, जिससे अंतिम सूची तैयार की जाएगी।उपजिलाधिकारी ने मतदाताओं से अपील की कि तय समय पर वैध कागजात लेकर उपस्थित हों, ताकि भविष्य में परेशानी न हो। पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और शासनानुसार है। तहसील परिसर में शांति रही तथा स्थानीयजनों ने प्रशासन की सराहना की।

No comments: