Jan 22, 2026

एसटीएफ लखनऊ व थाना परसपुर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में रु0 50,000/- ईनामिया गैंगस्टर गिरफ्तार


गोण्डा - अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना परसपुर पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 486/2025, धारा 3(1) यू0पी0 गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित रु0 50,000/- ईनामिया वांछित अभियुक्त- मलखान सिंह पुत्र राकेश उर्फ भोदर नि० ग्राम भयापुरवा मरचौर थाना परसपुर जनपद गोण्डा को "मरचौर मोड ग्राम हरदिहा डीहा टावर" के पास से गिरफ्तार कर लिया गया । बीते 06.12.2025 को थाना परसपुर में 05 नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत हुआ था, जिसमें गिरफ्तारी से बचने हेतु अभियुक्त मलखान सिंह (गैंग- सदस्य) फरार चल रहा था। जिसकी जल्द से जल्द गिऱफ्तारी हेतु पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन श्री अमित पाठक द्वारा 50,000/- का पुरस्कार घोषित किया गया था, जिसके क्रम में दिनांक 21.01.2026 को एसटीएफ लखनऊ व परसपुर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में गैंगस्टर मलखान सिंह पुत्र राकेष उर्फ भोदर को "मरचौर मोड ग्राम हरदिहा डीहा टावर" के पास थाना परसपुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त एक आपराधिक गिरोह का सदस्य है जो भौतिक एवं आर्थिक लाभ प्राप्त करने हेतु चोरी/नकबजनी/लूट आदि की घटनाओं को कारित किया करते हैं । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना परसपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर  न्यायालय रवाना किया गया ।

No comments: