Jan 22, 2026

ब्लॉक स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता बीआरसी पर सम्पन्न

 ब्लॉक स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता बीआरसी पर सम्पन्न

63 उच्च प्राथमिक विद्यालयों से कुल 88 बच्चों ने प्रतिभाग किया

फखरपुर, बहराइच। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत ब्लॉक संसाधन केंद्र गजाधरपुर में गुरुवार को बीईओ राकेश कुमार के निर्देशन में विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें उच्च प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालयों से चयनित 3 छात्र - छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लेते हुए कुल 63 विद्यालयों से 88 बच्चों ने प्रतिभाग लिया। संविलयन विद्यालय शारदापारा से कक्षा 8 का छात्र मोहित, ऋषभ कश्यप व सत्यम उपाध्याय ने प्रतियोगिता में क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान, बुबकापुर से नगमा ने चौथा स्थान तथा टेंडवामहंत से रामजी मिश्र ने पांचवा स्थान हासिल किए। इन सभी चयनित बच्चों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भेजा जाएगा। बीईओ राकेश कुमार ने कहा कि क्विज प्रतियोगिता से छात्र छात्राओं में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित होने के साथ ही सामाजिक और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास होगा। सभी प्रतिभाग छात्र - छात्राओं को स्टेशनरी किट, प्रमाणपत्र तथा नाश्ता देकर सम्मानित किया गया। आरएसएम ब्लॉक अध्यक्ष मिथिलेश कुमार मिश्र ने कहा कि ये प्रतियोगिता छात्र - छात्राओं में विज्ञान विषय के प्रति रुचि पैदा करेगी। कार्यक्रम का संयोजन अरुण अवस्थी ने किया। इस मौके पर एआरपी अनमोल श्रीवास्तव, अरविंद कुमार, विभिन्न शैक्षिक संगठनों के पदाधिकारी मनोज कुमार उपाध्याय, सुखदराज सिंह, विवेक सिंह, बिलाल अंसारी सहित कई शिक्षक उपस्थित रहें।

No comments: