Jan 31, 2026

विभिन्न मतदेय स्थलों का भ्रमण कर बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) द्वारा किये जा रहे दावे एवं आपत्तियां प्राप्त किये जाने के कार्यों का किया गया निरीक्षण






गोण्डा - अर्हता तिथि 01 जनवरी,2026 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 31 जनवरी 2026 को विशेष अभियान दिवस का आयोजन जनपद में किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन द्वारा विभिन्न मतदेय स्थलों का भ्रमण कर बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) द्वारा किये जा रहे दावे एवं आपत्तियां प्राप्त किये जाने के कार्यों का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदेय स्थलों पर उपस्थित बीएलओ से प्राप्त आवेदनों की स्थिति की जानकारी ली तथा यह सुनिश्चित किया कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने अथवा संशोधन से संबंधित सभी दावे एवं आपत्तियां भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप समयबद्ध एवं पारदर्शी ढंग से प्राप्त की जा रही हैं। उन्होंने बीएलओ को निर्देशित किया कि प्रत्येक पात्र नागरिक, विशेषकर प्रथम बार मतदाता, महिला मतदाता, वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांग मतदाताओं को इस अभियान के बारे में जागरूक करते हुए उन्हें आवेदन की प्रक्रिया में आवश्यक सहयोग प्रदान किया जाए।

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि प्राप्त होने वाले प्रत्येक आवेदन का सत्यापन पूरी गंभीरता एवं निष्पक्षता के साथ किया जाए, ताकि निर्वाचक नामावली पूर्णतः शुद्ध, अद्यतन एवं त्रुटिरहित हो सके। उन्होंने कहा कि निर्वाचक नामावली लोकतांत्रिक व्यवस्था की आधारशिला है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी।

निरीक्षण के दौरान कुछ मतदाताओं से जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्वयं संवाद कर यह जाना कि उन्हें आवेदन करने में किसी प्रकार की कठिनाई तो नहीं हो रही है। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि जिन पात्र नागरिकों का नाम अभी तक मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, वे इस विशेष अभियान का लाभ उठाकर अपना नाम अवश्य जुड़वाएं तथा यदि सूची में किसी प्रकार की त्रुटि हो तो निर्धारित प्रपत्र के माध्यम से आपत्ति दर्ज कराएं।

निरीक्षण में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपदवासियों से आह्वान किया कि वे लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय सहभागिता निभाते हुए निर्वाचक नामावली के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम में सहयोग करें, जिससे आगामी निर्वाचन निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सुचारु रूप से संपन्न कराए जा रहे हैं।

No comments: