सड़क सुरक्षा केवल एक नियम नहीं, बल्कि जीवन रक्षा का माध्यम-जिलाधिकारी
गोण्डा - जनपद में सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति आमजन को जागरूक करने एवं शतप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से परिवहन विभाग द्वारा वेंकटाचार्य क्लब, गोण्डा में हेलमेट वितरण एवं सड़क सुरक्षा शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी गोण्डा श्रीमती प्रियंका निरंजन द्वारा की गई।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना तथा लोगों को यातायात नियमों के प्रति संवेदनशील बनाना था।
इस अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा केवल एक नियम नहीं, बल्कि जीवन रक्षा का माध्यम है। उन्होंने दोपहिया वाहन चालकों से अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने, चारपहिया वाहन चालकों से सीट बेल्ट का प्रयोग करने तथा यातायात नियमों का पूर्णतः पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि थोड़ी-सी लापरवाही जीवन पर भारी पड़ सकती है, इसलिए प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह स्वयं भी नियमों का पालन करे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करे।
कार्यक्रम के दौरान आपदा मित्र, सिविल सोसायटी, क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी, आमनागरिकों आदि सहित उपस्थित सभी नागरिकों को सड़क सुरक्षा नियमों के शतप्रतिशत अनुपालन की शपथ दिलाई गई। इसके साथ ही परिवहन विभाग द्वारा सभी को हेलमेट का वितरण किया गया, जिससे सुरक्षित वाहन संचालन को बढ़ावा दिया जा सके। उपस्थित लोगों को यातायात संकेतों, गति सीमा, नशे में वाहन न चलाने तथा मोबाइल फोन का प्रयोग न करने जैसे महत्वपूर्ण नियमों की जानकारी भी दी गई।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी श्री आलोक कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी श्री विनय कुमार सिंह, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) श्री आर.के. सरोज, सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन), आर.सी. भारतीय, ट्रैफिक इंस्पेक्टर, जिला आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव सहित परिवहन एवं पुलिस विभाग के अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने संयुक्त रूप से सड़क सुरक्षा को लेकर जन-जागरूकता अभियान को निरंतर चलाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
कार्यक्रम का समापन सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने और सुरक्षित यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के संकल्प के साथ किया गया।
No comments:
Post a Comment