माइसेम सीमेंट रिटेलर मीट: विधायक सुरेश्वर सिंह मुख्य अतिथि, 4 बाइक समेत उपहार वितरित
बहराइच। ठाकुर जी ट्रेडिंग कंपनी (सेल्स प्रमोटर - माइसेम सीमेंट, बहराइच एवं श्रावस्ती) ने जिले के प्रमुख सीमेंट रिटेलरों के लिए 30 जनवरी 2026 को आर्णा रिसॉर्ट, बहराइच में भव्य रिटेलर मीटिंग का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय विधायक श्री सुरेश्वर सिंह थे।ब्रांड मजबूती और बिक्री वृद्धि पर जोरमीटिंग का मुख्य उद्देश्य माइसेम सीमेंट ब्रांड को मजबूत करना, बिक्री वृद्धि की रणनीतियां साझा करना, नई स्कीमों की जानकारी देना तथा रिटेलर सहयोग को सुदृढ़ करना रहा। कंपनी की बाजार नीति, उत्पाद गुणवत्ता, समयबद्ध सप्लाई और आगामी व्यावसायिक योजनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई।उपहार वितरण रहा मुख्य आकर्षणकार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण पिछले साल की रिटेलर गिफ्ट योजना का लाभ वितरण था। इसमें 4 बाइक, 9 स्प्लिट एसी, 12 डबल डोर फ्रिज और 24 सिंगल डोर फ्रिज उत्कृष्ट रिटेलरों को प्रदान किए गए।श्री सौरभ निगम, एसयू हेड ने रिटेलरों को संबोधित करते हुए कहा कि कंपनी व्यापारिक साझेदारों के साथ दीर्घकालिक और भरोसेमंद संबंध बनाने को प्रतिबद्ध है। उन्होंने बाजार फीडबैक साझा करने का आग्रह किया, ताकि ग्राहकों को बेहतर सेवाएं मिल सकें।रिटेलरों ने कंपनी की पहल की सराहना की और भविष्य में बेहतर सहयोग का भरोसा जताया। अंत में सभी का धन्यवाद किया गया। इस अवसर पर कंपनी अधिकारी, बिक्री टीम एवं जिले के प्रतिष्ठित रिटेलर उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment