करनैलगंज)गोण्डा - सर्राफा एसोसिएशन कर्नलगंज, जनपद गोण्डा द्वारा समन्वय बैठक एवं सम्मान समाहरोह कार्यक्रम का आयोजन साहू गेस्ट हाउस कर्नलगंज गोण्डा में किया गया। उक्त कार्यक्रम का आयोजन सर्राफा एसोसिएशन कर्नलगंज के अध्यक्ष महेश कुमार मिश्रा (पिंटू मिश्रा) एवं सचिव मोहम्मद सलीम सिद्दीकी के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत, श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय, श्रीमान सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी करनैलगंज अभिषेक दावाच्या व एस0डी0एम0 सुश्री नेहा मिश्रा उपस्थित रही। इसके अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक करनैलगंज नरेंद्र प्रताप राय, अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार, वरिष्ठ उप निरीक्षक बृजराज प्रसाद सहित मुख्य आरक्षी, आरक्षी एवं महिला आरक्षीगण भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। सर्राफा एसोसिएशन करनैलगंज द्वारा जनपद में अपराध नियंत्रण, व्यापारिक सुरक्षा एवं सुदृढ़ कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस द्वारा किए जा रहे सराहनीय कार्यों की प्रशंसा करते हुए पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अंगवस्त्र भेंट कर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस के समर्पण एवं तत्परता की सराहना की गई। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल को जनपद में बेहतर कानून व्यवस्था, अपराध नियंत्रण एवं नागरिकों की सुरक्षा हेतु प्रभावी पुलिसिंग के लिए स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के उपरांत पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा “ऑपरेशन साइबर कवच” के अंतर्गत उपस्थित व्यापारियों एवं आम नागरिकों को साइबर अपराधों से बचाव, ऑनलाइन ठगी, फर्जी कॉल, ओटीपी फ्रॉड, सोशल मीडिया सुरक्षा एवं डिजिटल लेन-देन में सतर्कता के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। उन्होंने आमजन से अपील की कि किसी भी संदिग्ध कॉल या ऑनलाइन गतिविधि की स्थिति में तत्काल पुलिस को सूचना दें तथा साइबर हेल्पलाइन का उपयोग करें। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा व्यापारियों से अपनी-अपनी दुकानों, प्रतिष्ठानों एवं आसपास के सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगाने, कैमरों को क्रियाशील अवस्था में रखने तथा आवश्यकता पड़ने पर पुलिस को सहयोग उपलब्ध कराने की अपील की गई, जिससे अपराधों की रोकथाम एवं त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।कार्यक्रम के अंत में सर्राफा एसोसिएशन करनैलगंज के पदाधिकारियों द्वारा पुलिस प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया गया तथा भविष्य में भी सहयोग बनाए रखने की प्रतिबद्धता दोहराई गयी।
Jan 31, 2026
सर्राफा एसोसिएशन कर्नलगंज गोण्डा एवं गोण्डा पुलिस द्वारा आयोजित समन्वय बैठक एवं सम्मान समारोह
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment