गोण्डा - मुख्यमंत्री के कर कमलों द्वारा इन्दिरा गांधी प्रतिठान, लखनऊ में आयोजित "छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम" वित्तीय वर्ष-2025-26 में पूर्वदशम व दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत समस्त वर्गों के पात्र छात्रों को छात्रवृत्ति की धनराशि उनके आधार सीडेड बैंक खाते में अन्तरित करते हुए मा० मुख्यमंत्री जी के कर कमलों से छात्रवृत्ति स्वीकृति प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जनपद गोण्डा के समस्त विद्यालयों में कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कराया गया है। पी०एम० श्री फ० अ० अ० राजकीय इण्टर कालेज गोण्डा में जिला समाज कल्याण अधिकारी गोण्डा, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी एवं जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी गोण्डा द्वारा छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम आयोजित करते हुए छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति स्वीकृति पत्र वितरित किया गया तथा माननीय मुख्यमंत्री द्वारा किये जाने वितरण कार्यक्रम को छात्रों के सम्मुख सजीव प्रसारण कराया गया।
जनपद गोण्डा में पूर्वदशम (कक्षा 9-10) के सामान्य वर्ग के कुल 9019 छात्रों को रूपये 270.57 लाख, अनुसूचित जाति/जनजाति के कुल 5643 छात्रों के खातों में कुल रूपये 79.06 लाख, अन्य पिछड़ा वर्ग के कुल 14545 छात्रों के खातों में कुल रूपये 300.23 लाख एवं अल्पसंख्यक वर्ग के कुल 1470 छात्रों के खातों में कुल 42.58 लाख, तथा दशमोत्तर (कक्षा 11-12) के सामान्य वर्ग के कुल 10759 छात्रों को रूपये 324.88 लाख एवं अनुसूचित जाति/जनजाति के कुल 5057 छात्रों के खातों में कुल रूपये 60.93 लाख, अन्य पिछड़ा वर्ग के कुल 13873 छात्रों के खातों में कुल रूपये 398.39 लाख एवं अल्पसख्यक वर्ग के कुल 1967 छात्रों के खातों में कुल रूपये 57.18 लाख की धनराशि अन्तरित किया गया है। इसी प्रकार दशमोत्तर (उच्च शिक्षा) के सामान्य वर्ग के कुल 2111 छात्रों को रूपये 195.01 लाख एवं अनुसूचित जाति के कुल 654 छात्रों के खातों में कुल रूपये 24.12 लाख, अन्य पिछड़ा वर्ग के कुल 2535 छात्रों के खातों में कुल रूपये 275.16 लाख एवं अल्पसख्यक वर्ग के कुल 02 छात्रों के खातों में कुल रूपये 0.12 लाख की धनराशि अन्तरित किया गया है। जनपद गोण्डा में पूर्वदशम एवं दशमोत्तर के सभी वर्गों के कुल 67635 छात्रों को रूपये 2031.23 लाख की धनराशि उनके खातों में अन्तरित की गयी।
No comments:
Post a Comment