Jan 25, 2026

बालपुर में खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से भिड़ी रोडवेज बस, चालक गंभीर घायल


गोण्डा - जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गोंडा–लखनऊ हाईवे पर रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बालपुर जाट के पास सुबह करीब छह बजे गोंडा से लखनऊ जा रही रोडवेज बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर के किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकराई। हादसे में बस चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि बस में सवार कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। मिली जानकारी के अनुसार, बस चालक खरगूपुर महेशपुर निवासी रवि प्रकाश को गंभीर चोटें आईं। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें एंबुलेंस द्वारा गोंडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है। वहीं, बस में सवार कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। बताया जा रहा है कि जिस ट्रैक्टर-ट्रॉली से बस टकराई, वह एक किसान की थी, जिसमें गन्ना लादकर मैजापुर चीनी मिल ले जाया जा रहा था। रास्ते में खराबी आने के कारण ट्रैक्टर चालक ने ट्रॉली को रात में ही हाईवे पर डिवाइडर के पास खड़ा कर दिया और घर चला गया। सुबह उसी खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से रोडवेज बस की टक्कर हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही देहात कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालते हुए मामले की जांच शुरू की। देहात कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि बालपुर जाट के पास खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से रोडवेज बस टकराई थी, जिसमें बस चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है और कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है। हादसे के बाद कुछ देर के लिए हाईवे पर यातायात प्रभावित रहा, जिसे पुलिस ने सुचारू रूप से बहाल कराया।

No comments: