गोण्डा- जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र अन्तर्गत सिसई बहलोलपुर गांव में राहुल नामक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही युवक विपिन तिवारी के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। परिजनों का आरोप है कि शनिवार शाम गांव का ही एक युवक राहुल को घर से बुलाकर अपने साथ ले गया था। देर रात फोन पर सूचना मिली कि राहुल की तबियत अचानक खराब हो गई है और उसे गोंडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जब परिजन अस्पताल पहुंचे तो राहुल का शव अस्पताल के बाहर स्ट्रेचर पर पड़ा मिला, जबकि वहां कोई मौजूद नहीं था। इस दृश्य को देखकर परिजनों के होश उड़ गए और परिवार में कोहराम मच गया।
मृतक के पिता नवरंगी लाल ने बताया कि राहुल चार भाइयों में दूसरे नंबर का था। उसके बड़े भाई श्रवण और अतुल हैं, जबकि सबसे छोटा भाई विपुल अभी पढ़ाई कर रहा है। परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है और पिता कबाड़ का काम कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं।
इस मामले में थानाध्यक्ष कृष्ण गोपाल राय ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि राहुल किसी गांव में बल्ब लगाने का काम कर रहा था, उसी दौरान उसे करंट लग गया, जिससे उसकी मौत हो गई। हालांकि मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
No comments:
Post a Comment