गोण्डा -
“16वाँ राष्ट्रीय मतदाता दिवस” एवं पर्यटन दिवस के अवसर पर वेंकटा चार्य क्लब में एक भव्य एवं प्रेरणादायी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाना, मतदाता सहभागिता को प्रोत्साहित करना तथा पर्यटन के महत्व को जन-जन तक पहुँचाना रहा। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों एवं संस्थानों से आए प्रतिभागी छात्र-छात्राओं, कलाकारों, शिक्षकों तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन एवं मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय मतदाता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक नागरिक का मतदान में भाग लेना अत्यंत आवश्यक है। विशेष रूप से युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक होकर अपने मताधिकार का जिम्मेदारीपूर्वक प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि मतदान केवल अधिकार नहीं बल्कि एक महत्वपूर्ण कर्तव्य है, जो देश के भविष्य को दिशा देता है।
मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन ने पर्यटन दिवस के अवसर पर जिले की सांस्कृतिक, ऐतिहासिक एवं पर्यटन संभावनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पर्यटन न केवल आर्थिक विकास को बढ़ावा देता है, बल्कि हमारी सांस्कृतिक विरासत को भी पहचान दिलाता है। उन्होंने छात्राओं और कलाकारों से आह्वान किया कि वे अपनी कला और प्रतिभा के माध्यम से जिले एवं प्रदेश के पर्यटन स्थलों का प्रचार-प्रसार करें।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, नाटक, गीत एवं नृत्य के माध्यम से मतदान के महत्व और पर्यटन की उपयोगिता को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया। इन प्रस्तुतियों में प्रतिभागी छात्राओं एवं कलाकारों ने सराहनीय प्रदर्शन किया, जिसकी उपस्थित जनसमूह ने भूरि-भूरि प्रशंसा की।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं, अध्यापकों तथा अधिकारियों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली शहीदे आजम सरदार भगत इंटर कॉलेज टामसन परिसर से वेंकटाचार्य क्लब अम्बेडकर चौराहा तक निकाली गई।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी श्री आलोक कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला पर्यटन सूचना अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा कार्यक्रम में भाग लेने वाली प्रतिभागी छात्राओं, कलाकारों एवं शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। अधिकारियों ने सभी प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजनों में सक्रिय सहभागिता के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम का समापन लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ करने, अधिक से अधिक नागरिकों को मतदान के लिए प्रेरित करने तथा पर्यटन को जनआंदोलन बनाने के संकल्प के साथ किया गया।
No comments:
Post a Comment