Jan 23, 2026

ईंट भट्टों पर छापा, चार भट्ठे किए गए सीज

बहराइच - अवैध रूप से संचालित 4 ईंट भट्टे सीज किए गए,जिला पंचायत से नहीं लाइसेंस नहीं लेने पर कार्रवाई हुई। राजस्व, खनन, जिला पंचायत ने छापा मार कर कार्रवाई की, इन सभी भट्टों पर कच्ची ईंट नष्ट कराई गई । पुलिस ने भट्ठा मालिकों को हिदायत दी कि बगैर अनुमति के भट्ठा संचालन न करें।

No comments: