Jan 30, 2026

मंडी समिति में हंगामा, खूब हुई नारेबाजी

मुरादाबाद - मंडी समिति में सब्जी आढ़तियों ने हंगामा किया,मंडी सचिव के ऑफिस के बाहर सब्जियां फेंककर गुस्सा जताया। मंडी में जमकर हंगामा हुआ , आढ़ती नारेबाजी करने लगे, नाराज आढ़तियों ने मंडी सचिव पर  गंभीर आरोप लगाए, मंडी सचिव पर अवैध सब्जी की दुकानें लगवाने का आरोप है।

No comments: