Jan 30, 2026

परिवहन विभाग द्वारा जनपद में संचालित मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल की परीक्षा का सफलतापूर्वक किया गया आयोजन



परीक्षा का मुख्य उद्देश्य प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अभ्यर्थियों की सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक दक्षता का मूल्यांकन करना

गोण्डा - जिलाधिकारी गोण्डा के निर्देशानुसार परिवहन विभाग द्वारा जनपद में संचालित मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल की परीक्षा का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। 
इस परीक्षा का उद्देश्य प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अभ्यर्थियों की सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक दक्षता का मूल्यांकन करना रहा, जिससे उन्हें सुरक्षित एवं जिम्मेदार वाहन संचालन के लिए तैयार किया जा सके।
परीक्षा आयोजन के दौरान सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की गईं। अभ्यर्थियों की उपस्थिति, पहचान सत्यापन एवं परीक्षा प्रक्रिया को पारदर्शी एवं सुचारु रूप से संपन्न कराया गया। परीक्षा में प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के अंतर्गत यातायात नियमों, सड़क सुरक्षा, वाहन नियंत्रण एवं व्यवहारिक ड्राइविंग से संबंधित विषयों पर आधारित प्रश्न शामिल किए गए।

एआरटीओ (प्रशासन) आर.सी. भारतीय ने बताया है कि परिवहन विभाग द्वारा परीक्षा के उपरांत अभ्यर्थियों को मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल में पूर्ण प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र भेजे गए हैं। इन आवेदन पत्रों के माध्यम से अभ्यर्थी औपचारिक रूप से प्रशिक्षण प्रक्रिया में सम्मिलित होकर निर्धारित अवधि में आवश्यक प्रशिक्षण पूर्ण कर सकेंगे। विभाग का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक नागरिक प्रशिक्षित होकर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक बनें और दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।
जिलाधिकारी गोण्डा द्वारा इस पहल को सड़क सुरक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया गया है। उन्होंने परिवहन विभाग को निर्देशित किया है कि भविष्य में भी इस प्रकार के प्रशिक्षण एवं परीक्षाओं का आयोजन नियमित रूप से किया जाए, ताकि वाहन चालकों को नियमों की समुचित जानकारी मिल सके।

परिवहन विभाग ने सभी अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे प्रशिक्षण को गंभीरता से लें, समय से आवेदन पत्र भरें तथा प्रशिक्षण के दौरान दिए जाने वाले दिशा-निर्देशों का पालन करें। इससे न केवल उनका व्यक्तिगत कौशल बढ़ेगा, बल्कि जनपद में सुरक्षित यातायात व्यवस्था स्थापित करने में भी सहयोग मिलेगा।

No comments: