Jan 30, 2026

डीआईजी की बड़ी कार्रवाई, एक निरीक्षक सहित 12 दरोगा निलंबित

गोण्डा - देवीपाटन रेंज के आईजी अमित पाठक की बड़ी कार्रवाई सामने आई है , जहां वाहन दुर्घटना से सम्बन्धित अभियोगों में घूस लेकर घटना में प्रयुक्त वाहन को बदलने और उसके स्थान पर दूसरे वाहन को दिखाकर, बीमा कम्पनी को नुकसान पहुंचाने के मामले में कइयों पर गाज गिरी है। मामले में 1 निरीक्षक सहित 12 उप निरीक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई आईजी अमित पाठक द्वारा बनाई गई एसआईटी की विशेष टीम की रिपोर्ट पर हुई ,जिसमें जनपद गोण्डा में 02, बहराइच में 09 व श्रावस्ती में 02 मामलों में अनियमितता पायी गयी। प्रकाश में आए इन मामलों में आर्थिक लाभ के चलते वाहन व चालकों को बदला गया जिससे बीमा कंपनी को नुकसान पहुंचाया जा सके । इसमें दोषी पाये गये विवेचकों (01 निरीक्षक व 12 उपनिरीक्षक) को निलम्बित करते हुए, उनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही शुरू की गयी है ।

No comments: