Jan 30, 2026

अपराधियों व असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त अभियान जारी, थाना धानेपुर पुलिस द्वारा विपिन सिंह को किया गया जिलाबदर

 
गोण्डा। जनपद गोण्डा में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने तथा आमजन में सुरक्षा की भावना को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक  विनीत जायसवाल द्वारा अपराधियों, गुण्डों एवं शांति भंग करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध प्रभावी एवं सख्त कार्यवाही किए जाने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को दिए गए हैं।
उक्त निर्देशों के अनुपालन में थाना धानेपुर पुलिस द्वारा क्षेत्र में सक्रिय एक कुख्यात/असामाजिक तत्व विपिन सिंह पुत्र शिवशंकर सिंह निवासी अजबनगर, थाना वजीरगंज, जनपद गोण्डा को चिन्हित किया गया, जिसकी गतिविधियाँ सार्वजनिक शांति एवं कानून-व्यवस्था के लिए प्रतिकूल पाई गईं। अभियुक्त के आपराधिक कृत्यों को दृष्टिगत रखते हुए उसके विरुद्ध उ0प्र0 गुंडा नियंत्रण अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई तथा सक्षम न्यायालय/प्राधिकारी द्वारा उसे जिलाबदर घोषित कराया गया। जिलाबदर आदेश निर्गत होने के पश्चात थाना धानेपुर पुलिस द्वारा नियमानुसार अभियुक्त की सार्वजनिक मुनादी कराते हुए उसे जनपद गोण्डा की सीमाओं से बाहर भेजा गया, जिससे क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे तथा आम नागरिक भयमुक्त वातावरण में जीवन यापन कर सकें। पुलिस अधीक्षक गोण्डा के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों द्वारा ऐसे अन्य चिन्हित अपराधी एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध भी गुंडा अधिनियम, निरोधात्मक धाराओं एवं अन्य वैधानिक प्रावधानों के अंतर्गत कठोर कार्यवाही करते हुए जिलाबदर/निरोधात्मक कार्रवाई की प्रक्रिया निरंतर जारी है।

No comments: