सैनिक कल्याण बन्धुओं की समस्याओं का प्राथमिकता पर करें समाधान अधिकारी-डीएम
गोण्डा - कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सैनिक कल्याण बन्धुओं की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी गोण्डा श्रीमती प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य पूर्व सैनिकों तथा उनके आश्रितों से सीधे संवाद स्थापित कर उनकी लंबित समस्याओं, आवश्यक सुविधाओं एवं कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की समीक्षा करना रहा।
जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित सभी सैनिक कल्याण बंधुओं से क्रमवार उनकी समस्याओं एवं अपेक्षाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि राष्ट्र की सुरक्षा में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले सैनिकों और पूर्व सैनिकों का सम्मान व हित सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। इसलिए सभी संबंधित विभाग यह सुनिश्चित करें कि सैनिकों एवं उनके परिवारों से संबंधित शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण हर हाल में किया जाए।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किये कि किसी भी प्रकरण में अनावश्यक विलंब न होने पाए तथा सभी लंबित मामलों की नियमित मॉनिटरिंग की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि जिला प्रशासन द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पूर्व सैनिकों को प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराया जाए। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से विभागवार समस्याओं की समीक्षा करते हुए समाधान हेतु कार्ययोजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने जिले में चल रही विभिन्न कल्याणकारी गतिविधियों, पेंशन संबंधी प्रकरणों, रोजगार अवसरों एवं अन्य सुविधाओं के बारे में अवगत कराया। नगर मजिस्ट्रेट श्री पंकज वर्मा तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी सुश्री शिल्पा वर्मा ने भी अपने-अपने विभागों के स्तर पर सैनिक कल्याण से संबंधित उपलब्धियों और प्रस्तावित कार्यवाहियों की जानकारी साझा की।
बैठक में आए सैनिक कल्याण बंधुओं ने प्रशासन द्वारा की जा रही पहलों की सराहना की तथा अपनी आवश्यकताओं एवं सुझावों से जिलाधिकारी को अवगत कराया।
जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि प्रत्येक समस्या को संवेदनशीलता के साथ लिया जाएगा और उसके समाधान के लिए संबंधित अधिकारी तत्परता से कार्य करेंगे।
बैठक में अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में सैनिक कल्याण बंधुगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment